विधायक ने विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

विधायक किशोर कुमार महंती ने मंगलवार को जिले के लखनपुर ब्लॉक में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। साथ ही भीखमपाली पंचायत में बलराम योजना के तहत स्वयंसेवी समूहों को बिना ब्याज के ऋण मंजूरी से संबंधित पत्र प्रदान किए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:30 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:30 AM (IST)
विधायक ने विकास योजनाओं का किया शिलान्यास
विधायक ने विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

संसू, ब्रजराजनगर : विधायक किशोर कुमार महंती ने मंगलवार को जिले के लखनपुर ब्लॉक में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। साथ ही भीखमपाली पंचायत में बलराम योजना के तहत स्वयंसेवी समूहों को बिना ब्याज के ऋण मंजूरी से संबंधित पत्र प्रदान किए। विधायक ने 19 खंड मौजा के बाढ़ प्रभावित गांवो का दौरा कर पीड़ितों का हालचाल लिया। इस अवसर पर लखनपुर ब्लॉक अध्यक्ष शांति प्रधान, जिला परिषद सदस्य रंजू मल्लिक, बीजद के जिला उपाध्यक्ष संजीत प्रधान, दल के लखनपुर ब्लॉक अध्यक्ष रवि रत्न प्रधान, पलसदा सरपंच फागुन सहारा, भीखमपाली सरपंच कृष्ण कालो, चारपाली सरपंच प्रदीप विस्वाल, पंचगांव सरपंच गीता भोई, पंचगांव समिति सदस्य सविता बारिक, दल के वरिष्ठ नेता शेषदेव साहू, जिला सचिव प्रमोद गड़तिया, दल के लखनपुर ब्लॉक युवा अध्यक्ष नरेश खमारी, सुरेंद्र बेहेरा, शेखर चंद्र बेहेरा, आलेख बारिक, सुनील भोई, विक्की खमारी, मानस रंजन बेहेरा, अनिल सिदार, देवदत्त नाथ, ओम प्रकाश मिश्र, प्रकाश साहू, चैतन्य बारिक, सरोज छुरिया, सुनील भोई समेत कई दलीय कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित थे। विधायक ने महासिग, पंचगांव, भाखमपावली बस स्टैंड में तीन-तीन लाख की लागत से सामुदायिक शौचालय व अताबिरा में चार लाख की लागत से स्वयंसेवी सामुदायिक केंद्र, 10 लाख की लागत से आंचलिक प्रशिक्षण केंद्र व कुसुमेल में कल्याण मंडप निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसी प्रकार भीखमपाली में अमृतधारा योजना, कंडेइकेला में मौसी मंदिर निर्माण, मुहुदि में शिव मंदिर की चारदीवारी, सिमलिया में सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन किया। भाजपा ने किया भोजपुर पंचायत का घेराव : बुधवार को भाजपा नेता व पूर्व विधायक रवि नारायण नायक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कुचिंडा विधानसभा क्षेत्र स्थित भोजपुर पंचायत कार्यालय का घेराव कर धरना-प्रदर्शन किया। इस अवसर पर योग्य लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना प्रदान करने, जंगल व जमीन पट्टा देने, भूमिहीनों को 4 डिसमिल जमीन मुहैया कराने, बिजली शुल्क में की गई वृद्धि को वापस लेने समेत अन्य मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया गया। धरना-प्रदर्शन के बाद पंचायत ईओ को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर भाजपा नेता रवि नारायण नायक समेत पूर्व विधायक वृंदावन माझी, जिला परिषद सभ्य सुशांत बेरिहा, मंटू बेहेरा, महेश राय, चितरंजन भोई समेत कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी