साइकिल मैन मित्रभानु नायक को किया गया सम्मानित

साइकिल से यात्रा कर साइकिल मैन के रूप में विख्यात ब्रजराजनगर निवासी मित्रभानु नायक ने इस बार मोटरसाइकिल से 7000 किमी. की यात्रा कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सोमवार को उन्हें सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 06:30 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 06:30 AM (IST)
साइकिल मैन मित्रभानु नायक को किया गया सम्मानित
साइकिल मैन मित्रभानु नायक को किया गया सम्मानित

संसू, ब्रजराजनगर : साइकिल से यात्रा कर साइकिल मैन के रूप में विख्यात ब्रजराजनगर निवासी मित्रभानु नायक ने इस बार मोटरसाइकिल से 7000 किमी. की यात्रा कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सोमवार को उन्हें सम्मानित किया गया। साइकिल से पर्यावरण के प्रति जागरूक करने वाले मित्रभानु ने इस बार पिछले महीने की 25 तारीख को पुरी से अपनी मोटरसाइकिल यात्रा शुरू की थी। पुरी से क्योंझर होते हुए झारखंड, वाराणसी, अयोध्या, आगरा, दिल्ली, जालंधर, श्रीनगर, कारगिल, लेह, लद्दाख, मनाली, दिल्ली, झांसी, बरगढ़ होते हुए इस माह की 16 तारीख को वापस पुरी पहुंचे। इस क्रम में उन्होंने 7 हजार किमी. से अधिक का सफर तय किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को पर्यावरण के प्रति सचेत किया। ब्रजराजनगर लौटने के बाद सोमवार को ज्योति क्लब ने उनके सम्मान में गांधी चौक स्थित मिश्र कांप्लेक्स परिसर में संवर्धना सभा का आयोजन किया। ओडिशा पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष उपन चरण साहू, समाजसेवी बाबूला मिश्र, अरुण सिंह एवं अनिल अग्रवाल बतौर सम्मानित अतिथि उपस्थित थे। क्रीड़ाविद् संजय पाढ़ी ने अतिथियों का परिचय प्रदान कर उनका स्वागत किया। साइकिल से दुस्साहसिक यात्रा कर मित्रभानु गिनिज बुक ऑफ रिका‌र्ड्स में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। इस बार बाइक से नया कीर्तिमान करने के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र व उपडोकन देकर संवर्धित किया गया। बाबूला मिश्र ने कहा कि उनके द्वारा प्रतिवर्ष ऐसी प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा, ताकि दूसरों को प्रेरणा मिल सके। कार्यक्रम के आयोजन में मनोज प्रधान, बाबुल बड़पंडा तथा विभूति पंडा इत्यादि ने सहयोग प्रदान किया। शिवांशी स्मृति क्रिकेट पर एंबिशन क्लब का कब्जा : बूढ़ीजाम के ओरिएंट कोलियरी खेल मैदान में शनिवार से शुरू हुई शिवांशी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार की शाम को खेला गया। एंबिशन क्लब व ईब घाटी क्षेत्र के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में ईब घाटी की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाकर जीत के लिए एंबिशन क्लब को 133 रनों का लक्ष्य दिया। एंबिशन क्लब ने इस लक्ष्य को मात्र 13 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल किया और प्रतियोगिता पर कब्जा कर लिया। रोहन राम को मैन ऑफ द मैच तथा करतार सतनामी को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। खेल का संचालन पी अशोक तथा विनय प्रसाद ने किया। समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि का दायित्व अरविद सिंह ने निभाया। रविदर सिंह, रिजवान जैदी, जगदीश प्रसाद, टीटू परिडा, मदन गोपाल तथा मनोज बेहेरा ने सम्मानित अतिथि का दायित्व निभाते हुए विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन सुब्रत चैनी ने किया। ज्ञात हो कि एमसीएल अधिकारी आलोक कुमार द्वारा अपनी पुत्री शिवांशी की याद में एंबिशन क्लब की सहायता से पहली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें ईब घाटी क्षेत्र, ओरिएंट क्षेत्र, एंबिशन क्लब तथा ब्रजराजनगर क्रिकेट एसोसिएशन के चार दलों ने अंश ग्रहण किया था। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अनिरुद्ध केवट, संजय दुबे, धीरेन रावला, अशोक आंवले, सौरभ पांडे तथा सूरज भूषण ने सहयोग प्रदान किया।

chat bot
आपका साथी