मिरर थिएटर के नाटक 'दूर आकाशे' ने दर्शकों का मन मोहा

पश्चिम ओडिशा की जानीमानी व बेलपहाड़ की प्रसिद्ध नाट्य संस्था मिरर थिएटर की ओर से रविवार को नाटक दूर आकाशे का मंचन किया गया। इस अवसर पर बेलपहाड़ नगरपालिका के कार्यनिर्वाही अधिकारी लोकनाथ तिवारी ने बतौर मुख्य अतिथि व विशिष्ट मंच कलाकार रमाकांत त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:30 AM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:30 AM (IST)
मिरर थिएटर के नाटक 'दूर आकाशे' ने दर्शकों का मन मोहा
मिरर थिएटर के नाटक 'दूर आकाशे' ने दर्शकों का मन मोहा

संसू, ब्रजराजनगर : पश्चिम ओडिशा की जानीमानी व बेलपहाड़ की प्रसिद्ध नाट्य संस्था मिरर थिएटर की ओर से रविवार को नाटक दूर आकाशे का मंचन किया गया। इस अवसर पर बेलपहाड़ नगरपालिका के कार्यनिर्वाही अधिकारी लोकनाथ तिवारी ने बतौर मुख्य अतिथि व विशिष्ट मंच कलाकार रमाकांत त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। आनंद महाकुड़, श्रीकर भोई, प्रमोद सेनापति, कन्हाई सेठ, रंजीता विस्वाल, विराट राजा प्रधान, पारस जायसवाल, अमरेंद्र प्रताप सिंह, रमाकांत मल्लिक, भास्कर पटेल, तथा पुरुषोत्तम भोई इत्यादि ने सम्मानित अतिथि का दायित्व निभाया। संतोष साहू ने कार्यक्रम का संचालन किया। संतोष साहू ने नाटक का सार बताया। नाटक के लेखक व निर्देशक सुभाष प्रधान ने संस्था के वार्षिक कार्यों को संक्षेप में बताया। अंत मे गौरी शंकर कुम्भार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। ज्ञात हो कि संस्था की ओर से प्रत्येक माह एक नाटक का मंचन किया जाता है। इस क्रम में प्रदर्शित दूर आकाशे नाटक में संस्था की प्रमुख कलाकार सरस्वती प्रधान तथा बाल कलाकार भवेश प्रधान के अभिनय ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। नाटक में बताया गया कि जीवन चक्र में किसी की जीत तो किसी की हार होती है, लेकिन मां की ममता की कभी हार नहीं होती है। मां की ममता अमर है। इसको किसी सीमा में नहीं जकड़ा जा सकता। इस तथ्य को नाटक में उजागर किया गया। माता-पिता का अपने पुत्र के प्रति कर्तव्यों को बहुत ही सहज ढंग से कलाकारों ने प्रदर्शित किया। परोक्ष रूप से गौरीशंकर कुम्भार, विनय प्रधान, सौभाग्य रंजन साहू, कान्हा बगर, सोनिया बेहेरा, परमेश्वर मरई, संतोष साहू व दीपक महाकुड़ इत्यादि ने आवश्यक सहयोग प्रदान किया। पौैधारोपण के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य के लिए अतिथियों ने समाजसेवी दीनबंधु विस्वाल को ऊपडोकन व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के आयोजन में जेनामनी सेठ, अभिमन्यु सा, डा. दिलीप नायक, डा. श्यामसुंदर पांडे, चितामणि मेहेर, सरोज मिर्धा, सुशांत महाराणा, मनोज मेहेर, पंचानन मिश्र, सविता दास, सोनिया बेहेरा, पंकज कुमार, भवेश प्रधान, रोहन सिंहदेव, शुभकांत साहू, श्रवण बेहेरा व विकास किसान इत्यादि ने अहम भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी