नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र के घटिया निर्माण को ले बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

केसाइबहाल पंचायत के भिकापाली गांव में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र के घटिया निर्माण कार्य को लेकर केसाइबहाल समिति मेंबर पद्मचरण गुरु की अगुवाई में ग्रामीणों ने बुधवार को बामड़ा बीडीओ अश्विनी कुमार पंडा से उनके कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र के घटिया निर्माण की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 07:30 AM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 07:30 AM (IST)
नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र के घटिया निर्माण को ले बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र के घटिया निर्माण को ले बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

संसू, बामड़ा : केसाइबहाल पंचायत के भिकापाली गांव में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र के घटिया निर्माण कार्य को लेकर केसाइबहाल समिति मेंबर पद्मचरण गुरु की अगुवाई में ग्रामीणों ने बुधवार को बामड़ा बीडीओ अश्विनी कुमार पंडा से उनके कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र के घटिया निर्माण की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। बीडीओ अशिवनी कुमार पंडा ने ग्रामीणों की मांग पर इस समस्या के समाधान के लिए उचित पहल करने का भरोसा दिया। ग्रामीणों ने सीडीपीओ मिलती मिश्र को भी ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को ग्रामीणों ने संबलपुर डीएम शुभम सक्सेना व कुचिंडा असिस्टेंट कलेक्टर हर्मेन्द्र भोई से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था। ग्रामीणों में मुरलीधर नायक, नरेंद्र नायक, कलाकार किसान, दीपक त्रिपाठी, नरेंद्र टोप्पो समेत कई शामिल थे। एसईएम व ग्राम्य पानी सप्लाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष बने संतोष प्रधान : लैयकरा मुख्यालय स्थित पहाड़ी मंदिर परिसर में जिलास्तरीय एसईएम व ग्राम्य पानी सप्लाई कर्मचारी संघ कीबैठक हुई। बैठक में एसईएम का पद हटा कर ग्राम्य पानी सप्लाई की मान्यता, पंचायत की ओर से दी जाने वाली वेतन की जगह विभाग की ओर से वेतन प्रदान करने, समान काम के लिए समान वेतन, दस वर्षों का एरियर दिया जाना, कार्यरत कर्मचारियों की मृत्यु होने पर 20 लाख की क्षतिपूर्ति देने के साथ परिवार के एक व्यक्ति की नियुक्ति, मेगा प्रकल्प में सभी एसईएम व पंप ड्राइवर को नियोजित करने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में जिला व ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ताओं का भी चयन किया गया, जिसमें जिला अध्यक्ष के रूप में संतोष कुमार प्रधान, सचिव विरोध भोई को मनोनीत किया गया। वहीं झारसुगुड़ा ब्लाक के अध्यक्ष के रूप में बलराम नायक, बचाव खिरद भोई, लैयकरा ब्लाक अध्यक्ष के रूप में प्रसन्न कुमार मांझी, सचिव वेणुधर पटेल, कोलाबीरा ब्लॉक के अध्यक्ष के रूप में सुशांत किसान, सचिव विदेशी विजार, किरकिरा ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में संजीव रक्षा, सचिव राजू मांझी व लखनपुर ब्लाक अध्यक्ष के रूप में विरोध मेहर, सचिव सुशांत प्रधान को मनोनीत किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि गुरुवार से पानी की आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद कर भुवनेश्वर में आयोजित राज्य महासंघ के धरना में सभी सदस्य शामिल होंगे।

chat bot
आपका साथी