समवाय समिति के सदस्यों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

ब्रजराजनगर में रेलवे द्वारा तोड़ी गई दुकानों का पुनर्निर्माण करने का आश्वासन पूरा न करने का आरोप लगाते हुए ब्रजराजनगर व्यापारी बहुमुखी समवाय समिति के सदस्यों ने सोमवार को सांसद सुरेश पुजारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सांसद से रेलवे द्वारा दिए गए आश्वासन को पूरा कराने का अनुरोध किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 08:30 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 08:30 AM (IST)
समवाय समिति के सदस्यों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन
समवाय समिति के सदस्यों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

संसू, ब्रजराजनगर : ब्रजराजनगर में रेलवे द्वारा तोड़ी गई दुकानों का पुनर्निर्माण करने का आश्वासन पूरा न करने का आरोप लगाते हुए ब्रजराजनगर व्यापारी बहुमुखी समवाय समिति के सदस्यों ने सोमवार को सांसद सुरेश पुजारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सांसद से रेलवे द्वारा दिए गए आश्वासन को पूरा कराने का अनुरोध किया। ज्ञात हो कि रेलवे स्टेशन चौक के दुर्गा मंदिर से मधुसूदन चौक तक सड़क किनारे स्थित कई दुकानों को रेलवे ने तोड़ दिया था। उस समय रेलवे ने उनके कर्मचारियों के लिए क्वार्टर निर्माण और तीसरी रेलवे लाइन के निर्माण का बहाना किया था। बार-बार दुकान तोड़ने का नोटिस मिलने के बाद कुछ दुकानदारों ने वर्ष 2008 में बहुमुखी समवाय समिति का गठन कर अदालत की शरण ली थी। इसके बाद दपूम रेलवे ने समवाय समिति को आश्वासन दिया था कि खाली पड़ी जमीन पर पक्का निर्माण कर समिति को दिया जाएगा। इसके बाद 2015 में रेलवे ने दुकान तोड़ने का काम शुरू कर दिया। समिति द्वारा अदालत की शरण में जाने से दुकान तोड़ो अभियान को स्थगित रखा गया। परंतु जो दुकानदार समिति के सदस्य नही थे, उनकी दुकानें तोड़ दी गई। रेलवे द्वारा उन्हें पक्की दुकान देने का आश्वासन पूरा नहीं किया गया। सांसद सुरेश पुजारी ने 28 अक्टूबर को बिलासपुर में होने वाली रेलवे की उच्च स्तरीय बैठक में इस मुद्दे को उठाने का आश्वासन दिया। सांसद को ज्ञापन प्रदान करने वालो में समवाय समिति के अध्यक्ष जगदीश पुरोहित, सदस्य निर्मल दास, अंजनी कुमार शर्मा, मो. अशरफ आलम, पवन मिश्र, शंकर सरकार, हाफिज अहमद अली, कमल गोयल, अजय सिंह व मो. शमीम इत्यादि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी