भरतपुर को हराकर हिगुला क्षेत्र बना चैंपियन

एमसीएल ईब घाटी क्षेत्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतर क्षेत्रीय कबड्डी टूर्नामेंट का शुक्रवार शाम को समापन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 09:11 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 09:11 PM (IST)
भरतपुर को हराकर हिगुला क्षेत्र बना चैंपियन
भरतपुर को हराकर हिगुला क्षेत्र बना चैंपियन

संसू, ब्रजराजनगर : महानदी कोल फील्डस लिमिटेड (एमसीएल) के ईब घाटी क्षेत्र की ओर से मंडलिया के वीएसएस स्टेडियम में जारी दो दिवसीय अंतर क्षेत्रीय कबड्डी टूर्नामेंट का शुक्रवार शाम को समापन हुआ। एमसीएल के भरतपुर एवं हिगुला क्षेत्र के बीच हुए फाइनल मुकाबले में हिगुला ने भरतपुर क्षेत्र को 59/30 के अंतर से हराकर टूर्नामेंट का चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि एमसीएल के वित्त व कार्मिक निदेशक केआर वासुदेवन ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया। भरतपुर के सुधीर बेहरा को श्रेष्ठ राइडर, हिगुला के धरणीधर गडनायक को श्रेष्ठ कैचर तथा हिगुला के प्रवीण कुमार को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में पुरस्कृत किया गया। मैच का संचालन जगबंधु बेहरा, मानस आचार्य, पीके सेठ, नकुल यादव, पीके साहू, रंजन प्रधान तथा निबेदिता रावतराय ने किया। इस प्रतियोगिता में एमसीएल मुख्यालय सहित 13 दलो ने हिस्सा लिया।

उपाली इप्सिता के संचालन में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित अतिथि कंपनी के कल्याण विभाग महाप्रबंधक आरएल खटिक, चिकित्सा सेवा प्रमुख डॉ. अरुण अग्रवाल, श्रमिक नेता अनीत चक्रवर्ती, सौभाग्य प्रधान, शंकर बेहरा, अरुण प्रधान, एपी शुक्ला प्रमुख शामिल रहे। अंत मे क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक डीआर अश्विनी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

chat bot
आपका साथी