लायंस क्लब का तीन दिवसीय फिजियोथेरेपी शिविर संपन्न

लायंस क्लब ब्रजराजनगर न्यू वारियर की ओर से थाना के सामने स्थित सब्जी मार्केट के निकट कल्याण मंडप में तीन दिवसीय फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया गया। रविवार को शिविर का उद्घाटन नगर के विशिष्ट व्यवसायी माखनलाल गोयल ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 07:30 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 07:30 AM (IST)
लायंस क्लब का तीन दिवसीय फिजियोथेरेपी शिविर संपन्न
लायंस क्लब का तीन दिवसीय फिजियोथेरेपी शिविर संपन्न

संसू, ब्रजराजनगर : लायंस क्लब ब्रजराजनगर न्यू वारियर की ओर से थाना के सामने स्थित सब्जी मार्केट के निकट कल्याण मंडप में तीन दिवसीय फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया गया। रविवार को शिविर का उद्घाटन नगर के विशिष्ट व्यवसायी माखनलाल गोयल ने किया। राजस्थान के उदयपुर के वृद्धजन सेवा संस्थान के डा. रोहित कुमार ने पीड़ितों की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया। लायंस क्लब के अध्यक्ष पवन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित फिजियोथेरेपी शिविर में लायंस क्लब के जोनल अध्यक्ष रंजन सर्राफ, एसके शुभनिल, मधुस्मिता शुभनिल, एचसी गुप्ता, प्रमोद पंडा इत्यादि बतौर सम्मानित अतिथि उपस्थित थे। डा. रोहित कुमार ने दैनिक जागरण को बताया कि फिजियोथेरपी भारतीय संस्कृति से जुड़ी पुरानी परंपरा है। इस उपचार पद्धति से पुराने से पुराने घुटनों के दर्द, कमर के दर्द, रीढ़ की हड्डियों से जुड़े दर्द शर्तिया रूप से ठीक हो जाते हैं। शिविर के पहले दिन 51 लोगों ने अपना इलाज कराया। सोमवार को नगर के 44 व मंगलवार को 36 लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। शिविर में प्रति मरीज के परामर्श का मात्र 50 रुपये शुल्क रखा गया था। शिविर का लाभ उठाने वाले मरीजों ने शिविर को लाभदायक बताया। शिविर के सफल संचालन में कमल गोयल, श्याम रावलानी, निखिल अग्रवाल, कैलाश प्रधान, विवेक सोनी, अनमोल अग्रवाल, अशोक नायक, किरण दास, गौरव सिन्हा, सरोज समंतरा, गगन वाधवा, आनंद प्रधान, अभिषेक शुक्ला, प्रदीप भट्टाचार्य, अमित कर्ष व उदय यादव इत्यादि ने आवश्यक सहयोग प्रदान किया। डेंगुरजोर में हाथियों ने धान की फसल को किया बर्बाद : झारसुगुड़ा जिले के कैलाबीरा फोरेस्ट रेंज स्थित लरियापाली वनपाल के अधीन आने वाले डेंगुरजोर में तीन हाथियों ने उत्पात मचा रखा है। हाथियों में नर दंतैल, मादा हाथी व एक छोटा हाथी है। तीनों हाथी रात के समय जंगल से निकल कर बेणुधर किसान, बसंत किसान, घसिया किसान व भीम किसान के धान के फसल को नष्ट कर दिया। हाथियों द्वारा धान की फसल नष्ट किए जाने की सूचना पाकर लरियापाली के फॉरेस्टर व फॉरेस्ट गार्ड ने क्षतिग्रस्त अंचल का दौरा किया और हाथियों द्वारा क्षतिग्रस्त किए गए धान की फसल व खेत का आकलन किया। तीनों हाथी वर्तमान में डेंगुरजोर के समीप जंगल में ही हैं, जिससे गांव वाले दहशत में हैं। गांव वालों ने वन विभाग से सुरक्षा की मांग करते हुए सोलर सिस्टम स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने, हाथियों को भगाने के लिए पांच लाइट प्रदान करने व पीड़ित किसानो को उचित मुआवजा प्रदान करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी