चौदह कॉलेज के 135 विद्यार्थियों को मिला लैपटॉप

राज्य सरकार की बीजु युवा सशक्तीकरण योजना के तहत झारुसुगुड़ा के 135 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप प्रदान किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 09:31 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 06:19 AM (IST)
चौदह कॉलेज के 135 विद्यार्थियों को मिला लैपटॉप
चौदह कॉलेज के 135 विद्यार्थियों को मिला लैपटॉप

संसू, झारसुगुड़ा : राज्य सरकार की बीजू युवा वाहिनी सशक्तीकरण योजना के तहत लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय में जिले के 14 कॉलेज के प्लस-टू पास श्रेष्ठ 135 छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास और ब्रजराजनगर विधायक किशोर कुमार महांती ने लैपटॉप प्रदान किया। इस मौके पर महांती ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के मेरे अनुरोध के उपरांत मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय वर्तमान जिस जगह पर चल रहा है वह जमीन व भवन को कॉलेज के नाम करने कैबिनेट से मंजूर करवाया तथा भवन का बकाया 85 लाख रुपये भी माफ कर दिया। हम सभी मुख्यमंत्री का इसके लिए आभारी हैं। विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के साथ मिलकर हम जिले के समग्र विकास के लिए संकल्पबद्ध हैं। कॉलेज का स्वर्ण जयंती उत्सव धूमधाम से मनाने के लिए हरसंभव सहयोग भी करेंगे।

मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री दास ने कहा कि शहरवासियों, महांती और मैने जो प्रयास किया था वह आज पूरा हुआ है। इसके लिए जिलावासियों की तरफ से मैं मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करता हूं। जिले के विकास में कोई भी समस्या या रुकावट नहीं आएगी। मैं व किशोर बाबू इसके लिए मिलकर काम करेंगे। महाविद्यालय का स्वर्ण जयंती उत्सव ऐसा होगा जो इतिहास में दर्ज किया जाएगा। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य चिरवृत दत्ता ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे कार्यकाल में कॉलेज की स्वर्ण जयंती मनायी जाएगी। प्रो. शरद दुबे के संचालन में संपन्न इस कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य प्रताप बेहरा, प्रो. टेहलू साहू, ओमप्रकाश अग्रवाल, संदीप अवस्थी, पूर्व नगरपाल हरीश गणात्रा, सिद्धार्थ सरकार, रोबिन पांडे, दिलीप महापात्र, नरेंद्र पंडा, मानश रंजन समेत अभिभावक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी