अखिल भारतीय खान सुरक्षा प्रतियोगिता शुरू

एमसीएल के ओरिएंट क्षेत्र की चार दिवसीय 50 वीं अखिल भारतीय खान सुरक्षा प्रतियोगिता का मंगलवार को मंडलिया स्तिथ कल्याण मंडप परिसर में शुभारंभ हुआ ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 09:42 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 06:20 AM (IST)
अखिल भारतीय खान सुरक्षा प्रतियोगिता शुरू
अखिल भारतीय खान सुरक्षा प्रतियोगिता शुरू

संवाद सूत्र, ब्रजराजनगर : महानदी कोल फील्डस लिमिटेड (एमसीएल) ओरिएंट क्षेत्र की चार दिवसीय 50वीं अखिल भारतीय खान सुरक्षा प्रतियोगिता का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। मंडलिया स्थित कल्याण मंडप में मुख्य अतिथि खान सुरक्षा उपमहानिदेशक डीके साहू, सम्मानित अतिथि कंपनी के तकनीकी निदेशक ने इसका उद्घाटन किया तथा सभी प्रतिभागियों को खान सुरक्षा की शपथ दिलायी। ओरिएंट क्षेत्र के महाप्रबंधक एके सिंह के स्वागत भाषण के उपरांत शुरू हुई इस प्रतियोगिता में 19 कोयला एवं सात मेटल खदानों के प्रतियोगी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में बचाव दल के सदस्यों में सैद्धांतिक ज्ञान के साथ प्राथमिक उपचार एवं भूमिगत खदानों में दुर्घटना के समय उनके दम खम की भी परीक्षा ली जाएगी। ओरिएंट क्षेत्र की 4 नंबर भूमिगत खदान में बचाव दलों की प्रतियोगिता जारी है। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक की भूमिका खान सुरक्षा निर्देशक पीके कुंडू निभा रहे है। कंपनी मुख्यालय से आए सुरक्षा व बचाव विभाग के महाप्रबंधक एस रॉय चौधरी के प्रत्यक्ष तत्वावधान में जारी इस प्रतियोगिता के आयोजन में बचाव केंद्र के अधीक्षक एके गड़नायक सहित ओरिएंट क्षेत्र के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सहयोग कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी