ईब ओसीपी बना ओवरआल विजेता

मंडलिया के कल्याण मंडप में एमसीएल तथा खान सुरक्षा महानिर्देशालय भुवनेश्वर चाईबासा एवं रायगढ़ अंचल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय 25 वी आंचलिक खान बचाओ प्रतियोगिता 2019 बुधवार को संपन्न हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 09:34 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 09:34 PM (IST)
ईब ओसीपी बना ओवरआल विजेता
ईब ओसीपी बना ओवरआल विजेता

संसू, ब्रजराजनगर : मंडलिया के कल्याण मंडप में महानदी कोल फील्ड लिमिटेड (एमसीएल) तथा खान सुरक्षा महानिदेशालय भुवनेश्वर, चाईबासा एवं रायगढ़ अंचल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय 25वीं आंचलिक खान बचाओ प्रतियोगिता-2019 का बुधवार शाम को समापन हुआ। एमसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निर्देशक भोलानाथ शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि खान सुरक्षा महानिदेशालय दक्षिण पूर्व जोन रांची के उप महानिदेशक शुभ्रो बागची शामिल हुए। सम्मानित अतिथियों में एमसीएल के तकनीकी निदेशक ओम प्रकाश सिंह, रायगढ़ के खदान सुरक्षा निदेशक शैफुल्ला अंसारी, एमसीएल के खदान सुरक्षा महाप्रबंधक सुजीत रायचौधरी तथा ओरिएंट क्षेत्र के महाप्रबंधक अरविद कुमार सिंह सहित श्रमिक नेता किशोर पटेल, शंकर बेहरा, अनीत चक्रवर्ती, सुजीत झा तथा प्रदीप नौटियाल ने शिरकत की। कृष्णा डे एवं प्रकाश सोनी के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में ओरिएंट क्षेत्र द्वारा प्रकाशित स्मारिका का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया तथा सुजीत रायचौधरी ने वार्षिक विवरण पेश किया। इसके उपरांत अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया। ईब क्षेत्र की ओसीपी को ओवरआल विजेता तथा ओरिएंट उपक्षेत्र को उपविजेता घोषित किया गया जबकि तालचेर कोलियरी तीसरे स्थान पर रही। बचाव के क्षेत्र में पिछले 25 वर्षों से सर्वोत्तम सेवा प्रदान करने के लिए विजय कुमार कर एवं अर्खिता बेहरा को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। ड्रिल एवं टर्न आउट में हिडाल्को प्रथम तथा नंदिरा कोलियरी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी तरह अन्य वर्गों में भी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने ओडिशी नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों से खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में ईब घाटी क्षेत्र के महाप्रबंधक मधुसूदन शर्मा, लखनपुर के एके सिंह, वसुंधरा के राजीव कुमार सहित चिकित्सा सेवा प्रमुख डॉ. अरुण अग्रवाल प्रमुख उपस्थित थे। अंत में बचाव केंद्र के अधीक्षक अशोक गड़नायक ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

कूड़ालोई में लगाया निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर : एमसीएल लखनपुर क्षेत्र की ओर से कूड़ालोई गांव के राजीव भवन में बुधवार को निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि महाप्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने किया। इस शिविर में कुल 185 लोगों को स्वास्थ्य जांचकर आवश्यक दवा दी गई। सरपंच किशोरी दलेई एवं ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित इस शिविर में कंपनी के डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों की जांच की। शिविर में शामिल डॉ. एन नय्यर द्वारा पैरालसिस से पीड़ित गांव की एक महिला के घर जाकर चिकित्सा किए जाने पर ग्रामीणों ने डॉक्टर की आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी