हाई कोर्ट के विचारपति ने झारसुगुड़ा जिला कोर्ट का किया भ्रमण

हाई कोर्ट के विचारपति (मजिस्ट्रेट) आरके महापात्र ने बुधवार को झारसुगुड़ा जिला कोर्ट का भ्रमण किया। इससे पूर्व वे मंगलवार की रात झारसुगुड़ा सर्किट हाउस पहुंचे और रात्रि विश्राम के बाद बुधवार की सुबह 10 बजे जिला कोर्ट पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 08:00 AM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 08:00 AM (IST)
हाई कोर्ट के विचारपति ने झारसुगुड़ा जिला कोर्ट का किया भ्रमण
हाई कोर्ट के विचारपति ने झारसुगुड़ा जिला कोर्ट का किया भ्रमण

संसू, झारसुगुड़ा : हाई कोर्ट के विचारपति (मजिस्ट्रेट) आरके महापात्र ने बुधवार को झारसुगुड़ा जिला कोर्ट का भ्रमण किया। इससे पूर्व वे मंगलवार की रात झारसुगुड़ा सर्किट हाउस पहुंचे और रात्रि विश्राम के बाद बुधवार की सुबह 10 बजे जिला कोर्ट पहुंचे। इस क्रम में उन्होंने कोर्ट के कर्मचारियों व जिला वकील संघ के कार्यकर्ताओं संग बैठक कर बात की और उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित समस्याओं के लिए आवश्यक कदम उठाने की बाद कही। इस अवसर पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। मौके पर जिला वकील संघ के अध्यक्ष त्रिनाथ ग्वाल समेत संघ के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। 19 लीटर शराब जब्त, दो गिरफ्तार : आबकारी विभाग बेलपहाड़ ने मंगलवार को लखनपुर ब्लॉक के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर 19 लीटर देशी शराब जब्त तिया। साथ ही अवैध शराब बिक्री करने के आरोप में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपितों में रेंगाली थाना क्षेत्र के एम कांटापाली ग्राम निवासी 48 वर्षीय नेहरू खड़िया व जाम गांव के काली मंदिर के समीप रहने वाला 49 वर्षीय शिशुपाल रोहिदास शामिल हैं। आरोपितों का कोर्ट चालान कर दिया गया है। मोबाइल टावर लगाने के लिए सांसद ने रिलायंस के सीईओ को लिखा पत्र : संबलपुर सांसद नितेश गंगदेव ने कुचीन्डा विधानसभा खेत्र के तहत बामड़ा प्रखंड जराबगा पंचायत करलियाडीही गांव, लारियापाली पंचायत के लारियापाली गांव तथा रंगियाटिकरा पंचायत साधोपड़ा गांव में रिलायंस जियो टॉवर लगाने रिलायन्स जियो कंपनी के सीईओ को पत्र लिखा है।इन सभी अंचल में टॉवर न होने से ग्रामीण ओर छात्र छात्राओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।

chat bot
आपका साथी