झारसुगुड़ा जिला बना हॉटस्पॉट, एक दिन में मिले 290 पॉजिटिव

झारसुगुड़ा जिला अब कोरोना हॉटस्पॉट में परिवर्तित हो गया है। पिछले 24 घंटे में जिले से मिले 290 नए कोरोना संक्रमितों ने जिलेवासियों के दिल की धड़कने बढ़ा दी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 06:58 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 06:58 PM (IST)
झारसुगुड़ा जिला बना हॉटस्पॉट, एक दिन में मिले 290 पॉजिटिव
झारसुगुड़ा जिला बना हॉटस्पॉट, एक दिन में मिले 290 पॉजिटिव

संसू, ब्रजराजनगर : झारसुगुड़ा जिला अब कोरोना हॉटस्पॉट में परिवर्तित हो गया है। पिछले 24 घंटे में जिले से मिले 290 नए कोरोना संक्रमितों ने जिलेवासियों के दिल की धड़कने बढ़ा दी हैं। जिला प्रशासन से

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अवधि में जिले की झारसुगुड़ा नगरपालिका क्षेत्र से 82, बेलपहाड़ नगरपालिका क्षेत्र से 13 तथा ब्रजराजनगर नगरपालिका क्षेत्र से 59 कोरोना संक्रमित पाए गए है। जिले के इन शहरी क्षेत्रों की तरह ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी संक्रमितों की बढ़ोतरी इसी तरह की देखी गई है। जिले के झारसुगुड़ा प्रखंड से 44, लखनपुर प्रखंड से 39, लइकेरा प्रखंड से 11, कोलाबीरा प्रखंड से 27 तथा किरमिरा प्रखंड से 5 संक्रमितों की पहचान

की गई है। इन 280 संक्रमितों के अलावा जिले के बाहरी अस्पतालों में हुई जांच में इस जिले के 10 लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद जिले के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 290 तक पहुंच गया है। प्रशासन द्वारा किए गए दो दिनों के सप्ताहांत लॉकडाउन तथा प्रतीदिन संध्या 6 बजे से सुबह 5 बजे तक के रात्रिकालीन क‌र्फ्यू के बावजूद संक्रमण पर अंकुश लगाने में प्रशासन विफल रहा है। इससे पूर्व के 24 घंटे अर्थात सोमवार को संक्रमितों की संख्या 234 थी, तथा मात्र एक दिन में इसमे 56 की बढ़ोतरी ने प्रशासन को निश्चित रूप से चिंतित कर दिया है । जिलेवासियों के लिए भी यह एक संकेत है कि वे कोविड के नियमों का सख्ती से पालन करें व बहुत जरुरी ना हो तो घरों से बाहर ना निकले वरना उनके लिए भी मुसीबत साबित हो सकती है।

chat bot
आपका साथी