जेडीएस अस्पताल व कालीबाड़ी दुर्गा पूजा कमेटी ने दवा बांटी

संसू झारसुगुड़ा जेडीएस अस्पताल एंड रिसर्च व कालीबाड़ी दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से सोमवा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 07:54 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:16 AM (IST)
जेडीएस अस्पताल व कालीबाड़ी 
दुर्गा पूजा कमेटी ने दवा बांटी
जेडीएस अस्पताल व कालीबाड़ी दुर्गा पूजा कमेटी ने दवा बांटी

संसू, झारसुगुड़ा : जेडीएस अस्पताल एंड रिसर्च व कालीबाड़ी दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से सोमवार को स्थानीय कालीबाड़ी स्थित काली मंदिर परिसर में इम्यूनिटी बूस्टर होम्योपैथिक दवा का निश्शुल्क वितरण किया। दवा वितरण सुबह नौ से 12 बजे तक किया गया। मौके पर जेडीएस अस्पताल के डॉ देवशलोक शर्मा व जितेश शर्मा ने बताया कि होम्योपैथिक कि इम्यूनिटी बूस्टर दवा से कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है। यह होम्योपैथिक दवा हमारी इम्यूनिटी को मजबूत बनाती है। मौके पर कालीबाड़ी दुर्गा पूजा कमेटी के डॉ देवशलोक शर्मा व जितेश शर्मा को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कालीबीड़ी दुर्गा पूजा कमेटी के ताप, राय चौधरी, संदीप अवस्थी, सुनिल चक्रवर्ती, आशीष भट्टाचार्य, निहार त्रिपाठी, उज्ज्वल चक्रवर्ती, नारायण कर्मकार, रंजित राय, तुषार सेन, विकास राय, गणेश राजू, सपन व एन सतीष सहित कैंप में दवा वितरण करने में अर्पणा भौमिक व रुपांजलि किसान अपना सहयोग दिए थें।

chat bot
आपका साथी