देसी पिस्तौल के साथ अंतरराज्यीय अपराधी गिरफ्तार

गुरुवार की अहले सुबह ब्रजराजनगर एसडीपीओ दिलीप दास सदर थाना प्रभारी नलिता मोदी तथा ओरिएंट थाना प्रभारी बैकुंठ बिहारी सेठ ने अंतरराज्यीय कुख्यात अपराधी अजय पाठक ने दबोच लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 09:18 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 09:18 PM (IST)
देसी पिस्तौल के साथ अंतरराज्यीय अपराधी गिरफ्तार
देसी पिस्तौल के साथ अंतरराज्यीय अपराधी गिरफ्तार

जाटी, झारसुगुड़ा/ ब्रजराजनगर : गुरुवार की अहले सुबह ब्रजराजनगर एसडीपीओ दिलीप दास, सदर थाना प्रभारी नलिता मोदी तथा ओरिएंट थाना प्रभारी बैकुंठ बिहारी सेठ ने अंतरराज्यीय कुख्यात अपराधी अजय पाठक ने दबोच लिया। 47 वर्षीय अजय पाठक नगर के कुख्यात अपराधी सोनू घोष उर्फ कमलेश घोष का साला तथा सहयोगी है। यह विभिन्न थानों में वांछित था। पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्तौल तथा तीन कारतूस भी बरामद किये है। पुलिस ने गुरुवार की शाम को उसका कोर्ट चालान कर झारसुगुड़ा कर दिया। बताया गया कि मूलरूप से वह छत्तीसगढ़ के भिलाईनगर जिला दुर्ग का निवासी है तथा फिलहाल ब्रजराजनगर के स्टेशन पाडा में रहता था।

दो किलो पांच सौ ग्राम गांजा समेत एक गिरफ्तार

संसू, झारसुगुड़ा : कुछ दिनों से जिले के विभिन्न स्थान व ग्रामांचलों में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि आबकारी विभाग भी तत्परता दिखाते हुए छापेमारी लगातार जारी रखा है। अबकारी विभाग से मिली सूचना के अनुसार झारसुगुड़ा जिला आबकारी विभाग के अध्यक्ष दिलीप पटेल के निर्देश पर जिले के लैयकरा प्रखंड के खुंतामाल गांव में आबकारी विभाग के सब इंसपेक्टर यज्ञसिनी प्रधान ने अपनी टीम के साथ छापेमारी कर गांव के मुहाना पर बॉलीवाल मैदान के पास से गांजा लेकर जा रहे मंटू बेहरा (25) को संदेह के आधार पर रोका। जांच की तो उसके पास से दो किलो चार सौ पचास ग्राम गांजा बरामद हुआ। उसे गिरफ्तार कर कोट चालान किया गया है। उक्त छापेमारी में एएसआइ आदित्य छुरिया, कर्मचारी सुरेन्द्र प्रधान, मुकेश पटेल, नरेंद्र किसान अमरेश चौधरी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी