अरुणोदय विद्यालय में मना अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस

कुचिंडा स्थित अरुणोदय मानसिक दिव्यांग विद्यालय परिसर में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य डा. शरतचंद्र गौंटिया ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 06:30 AM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:30 AM (IST)
अरुणोदय विद्यालय में मना अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस
अरुणोदय विद्यालय में मना अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस

संसू, बामड़ा : कुचिंडा स्थित अरुणोदय मानसिक दिव्यांग विद्यालय परिसर में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य डा. शरतचंद्र गौंटिया ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विद्यालय के सचिन पूर्व प्रशासनिक अधिकारी शांतनु साहू ने विद्यालय के विवरण का पठन किया। इस दौरान समाजसेवी सुभाष नायक, सुशील कुमार कर, अरुण अग्रवाल, आरती नायक विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि दिव्यांग होने पर स्वयं को हेय न समझें। उन्होंने स्वाबलंबी होने का जज्बा रखने का परामर्श दिया। छात्र अंजन जयपुरिया, अभिषेक कुजूर और गेनुराणी पोथाल को ड्राइंग के लिए, रेस्मा किसान राष्ट्रीय गान के लिए, देवश्री बारभाया को नृत्य के लिए मानपत्र और पुरस्कार प्रदान किया। कुचिंडा वन विभाग की महिला कर्मी झरना मयर ने अपनी ओर से दिव्यांग बच्चों को शीत वस्त्र प्रदान किए। सचिव शांतनु साहू को विद्यालय के प्रति उनके सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। सचिव प्रदीप महाकुड़ ने कार्यक्रम का संचालन किया। समाजसेवी बीजू साहू ने अंत मे धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर विद्यालय के दिव्यांग बच्चे, उनके अभिभावक, आंगनबाड़ी कर्मी उपस्थित थे। स्वेच्छा सेवी मणिराज जयपुरिया, तृप्तिमयी दास, नामानि हेंब्रम, स्वेतांगिनी बारिक, भूमिसुता धुरूआ, मिली बादी ने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग किया। नामयज्ञ व मकर महोत्सव की तैयारी बैठक संपन्न : खलियाकानी के नामयज्ञ मंडप परिसर में गुरुवार शाम को राधाकृष्ण उन्नयन परिषद खलियाकानी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में गांव की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई, जिनमें खमारी तालाब तक जाने वाली सड़क का निर्माण, गांव के सभी लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने की नगरपालिका की योजना, गाव में दो शिशु उद्यानों का निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र की चारदीवारी का निर्माण व अर्ध निर्मित राधाकृष्ण मंडप के निर्माण से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी नामयज्ञ के आयोजन का निर्णय लिया गया। 2020 में कोरोना महामारी के कारण नेपाल से खलियाकानी तक होने वाली कलश यात्रा को स्थगित कर दिया गया था। इस वर्ष परिस्थिति को देख कर कलश यात्रा निकालने का निर्णय लिया जाएगा। परिषद के अध्यक्ष चैतन्य प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सलाहकार महेंद्र नायक समेत जगदीश प्रधान, लोकेश्वर बिशी, नीलमणि खमारी, भूदेव बिशी, सुरेंद्र बढ़ई, दलगोविंद माझी, स्वप्नेश्वर प्रधान, काशीनाथ खमारी, राहस बिहारी प्रधान, जयनारायण प्रधान, रूपनारायण सा, हेमंत प्रधान, पौलस्त्य बढ़ई, निराकार प्रधान व चूड़ामणि बिशी इत्यादि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी