बेलपहाड़ में अभिभावकों ने की स्कूल फीस माफ करने की मांग

संवाद सूत्र झारसुगुड़ा कोरोना महामारी के चलते एक तरफ जीवन यापन करना मुश्किल हो गया ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:00 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:00 PM (IST)
बेलपहाड़ में अभिभावकों ने की 
स्कूल फीस माफ करने की मांग
बेलपहाड़ में अभिभावकों ने की स्कूल फीस माफ करने की मांग

संवाद सूत्र, झारसुगुड़ा : कोरोना महामारी के चलते एक तरफ जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। वही दूसरी तरफ इलाके की निजी स्कूलों द्वारा पुन: नाम लिखाने तथा अन्य प्रकार की फीस पहले की तरह वसूलने का सिलसिला जारी रहने से अभिभावकों में भारी रोष है। पूरी फीस जमा नहीं करने पर बच्चों को परीक्षा देने से वंचित रखने की चेतावनी मोबाइल पर अभिभावकों को दी जा रही है। जहाजपाड़ा स्थित विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल के अभिभावकों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए फीस माफ करने की मांग की। अभिभावकों में केसी पृष्टि, सबीर खान, विजय भोई, दिलीप झा, हरिशंकर मंडल, विनोद बिहारी माझी समेत दर्जनों अभिभावक शामिल थे। हंगामा कर रहे अभिभावकों से प्राचार्य अमीर साहू ने कहा कि फीस बढ़ाना या माफ करना प्रबंधन समिति का है इसलिए उन्हें प्रबंधन समिति के साथ बैठक करके समस्या का समाधान करना चाहिए। इसके साथ ही मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन होने तथा उसके फैसले का इंतजार करने की बात कही गई, इसके बाद मामला शांत हुआ।

chat bot
आपका साथी