पति ने किया दहेज उत्पीड़न, गोविंदपुर थाना में मामला दर्ज

बामड़ा प्रखंड स्थित गोबिंदपुर पंचायत के पंडरीपत्थर की विवाहिता ने अपने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है। गोविंदपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 07:30 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 07:30 AM (IST)
पति ने किया दहेज उत्पीड़न, गोविंदपुर थाना में मामला दर्ज
पति ने किया दहेज उत्पीड़न, गोविंदपुर थाना में मामला दर्ज

संसू, बामड़ा : बामड़ा प्रखंड स्थित गोबिंदपुर पंचायत के पंडरीपत्थर की विवाहिता ने अपने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है। गोविंदपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सब इंस्पेक्टर वासुदेव सेठ इस मामले की जांच कर रहे हैं। सूचना के अनुसार, पीड़िता जान्हवी राउत (30) सुंदरगढ़ जिला स्थित बड़गांव थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव के लिगराज राउत की बेटी है। उसका विवाह गोविंदपुर थाना क्षेत्र के पंडरीपत्थर निवासी संतोष गोपाल के बेटे आकाश गोपाल (28) के साथ इसी माह की 10 तारीख को मेढ़ा मंदिर में हुई थी। शादी के बाद आकाश दहेज में साठ हजार रुपये की मांग कर रहा था। दहेज की रकम न देने पर पीड़िता के साथ मारपीट भी करता था। साथ ही उसने दहेज की रकम न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़िता ने अपने मायके जाने से इंकार किया तो गोविंदपुर पुलिस ने जान्हवी को संबलपुर स्थित सुधार गृह भेज दिया। देसी शराब के साथ दो गिरफ्तार : बामड़ा प्रखंड स्थित महुलपाली थाना अंचल में बाइक से 20 लीटर देसी शराब ले जाने के क्रम में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट फारवर्ड कर दिया। कुचिंडा थाना अंचल वार्ड नंबर-5, बड़पड़ा के मनोज छतरिया (29) व वार्ड-7 स्थित सर्गिडीही पाड़ा के उमेश बाघ (35) को बाइक से 20 लीटर देसी शराब के साथ महुलपाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। थानाधिकारी यज्ञसेनी नायक ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर बाइक को जब्त करने के साथ-साथ दोनों आरोपितों को कोर्ट फारवर्ड कर दिया है।

chat bot
आपका साथी