बालू चोरी करने वाली हाइवा व पोकलेन जब्त

संसू झारसुगुड़ा जिले के कोलाबीरा स्थित तेलन नदी के ब्रिज (पुल) के नीचे से अवैध बालू खनन क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:14 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:20 AM (IST)
बालू चोरी करने वाली हाइवा व पोकलेन जब्त
बालू चोरी करने वाली हाइवा व पोकलेन जब्त

संसू, झारसुगुड़ा : जिले के कोलाबीरा स्थित तेलन नदी के ब्रिज (पुल) के नीचे से अवैध बालू खनन की जानकारी मिलने के बाद कोलाबीरा राजस्व निरीक्षक सुशील कुमार रोहिदास ने छापामारी अभियान चलाया। छापामारी में एक हाईवा व एक पोकलेन मशीन को जब्त किया गया।

बता दें, बीते दिनों राजस्व विभाग के एक कर्मचारी के कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद कोलाबीरा तहसील कार्यालय व सामासिघा आरआई कार्यालय को 72 घंटे के लिए शटडाउन किया गया था। खनन माफिया इसी का फायदा उठाते हुए कोलाबीरा ब्रिज से सटे और एक और नए ब्रिज निर्माण कर रही संबलपुर की कंपनी पुराने ब्रिज के नीचे से अवैध बालू का खनन कर रही थी। हालांकि सूचना मिलने के बाद कोलाबीरा के राजस्व निरीक्षक सुशील कुमार रोहिदास मौके पर पहुंचे। जहां देखा की एक हाइवा में पोकलेन मशीन से बालू लोड किया जा रहा है। उन्होंने तुरंत तहसीलदार को सूचना दी और उनके निर्देश पर हाईवा व एक पीसी 210 पोकलेन मशीन को जब्त कर पुलिस के जिम्मे किया गया। वही तहसील कार्यालय 72 घंटे शटडाउन रहने के कारण क्या कार्यवाई की जाएगी इसकी सूचना नही मिल पाई है।

chat bot
आपका साथी