कांझीझरण में थमने का नाम नहीं ले रहा हैजा

लखनपुर ब्लॉक के बादिमाल पंचायत के कांझिझरण गांव में फैला हैजा थमने का नाम नहीं ले रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 09:54 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:25 AM (IST)
कांझीझरण में थमने का नाम नहीं ले रहा हैजा
कांझीझरण में थमने का नाम नहीं ले रहा हैजा

संसू, ब्रजराजनगर : लखनपुर ब्लॉक के बादिमाल पंचायत के कांझीझरण गांव में फैला हैजा थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले शुक्रवार से जारी इस हैजे की चपेट में आकर अब तक 34 ग्रामीण बिस्तर पकड़ चुके हैं। गुरुवार को सात नए रोगियों की पहचान की गई। इनमें थाबिर निशार, अहल्या निशार, भुजबल निशार, बीजे कंध, निलाद्री कंध, सावित्री राउत तथा तोष राउत शामिल है। इन सभी को लखनपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हालांकि चिकित्सा के उपरांत 15 रोगी ठीक होकर घर लौट चुके है। अन्य की हालत में भी सुधार बताया गया है। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव के हर परिवार को आवश्यक दवा के साथ ओआरएस दिया जा रहा है। सभी को उबला पानी पीने, बासी खाना न खाने, कुंओं में ब्लीचिग पाउडर छिड़काव का परामर्श भी दिया गया है। इसके अलावा डॉक्टरों की एक टीम गांव में कैंप कर रही है। गुरुवार को जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जगदीश चंद्र बारिक ने गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने समेत ग्रामीणों को जागरूक किया। डॉ. बारिक ने बताया कि गांव के तीन स्थानों से पानी लेकर जांच के लिए भेजा गया है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही रोग फैलने के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

chat bot
आपका साथी