निर्माण श्रमिकों को दौ सौ दिन काम के साथ दें प्रतिदिन छह सौ रुपये की मजदूरी

लैयकरा ब्लाक के कुआंरमाल बाजार में जिला आइसीटीयू की ओर से निर्माण श्रमिक व एमजीआर ईजीएस श्रमिकों को लेकर सचेतना सभा का आयोजन किया गया। सभा की शुरुआत में कम्युनिस्ट नेता दिवंगत वासुदेव भोई के निधन पर मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 09:00 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 09:00 AM (IST)
निर्माण श्रमिकों को दौ सौ दिन काम के साथ दें प्रतिदिन छह सौ रुपये की मजदूरी
निर्माण श्रमिकों को दौ सौ दिन काम के साथ दें प्रतिदिन छह सौ रुपये की मजदूरी

संसू, झारसुगुड़ा : लैयकरा ब्लाक के कुआंरमाल बाजार में जिला आइसीटीयू की ओर से निर्माण श्रमिक व एमजीआर ईजीएस श्रमिकों को लेकर सचेतना सभा का आयोजन किया गया। सभा की शुरुआत में कम्युनिस्ट नेता दिवंगत वासुदेव भोई के निधन पर मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। सभा की अध्यक्षता सरपंच वीणापाणि मांझी ने की। सभा का संचालन पूर्व जिला परिषद सदस्य लैकेंद्र राउत ने किया। सीआइटीयू अध्यक्ष गौरी शंकर पात्र ने निर्माण श्रमिकों को नए पंजीकरण व कोरोना के समय मिलने वाले पैसों की जानकारी दी। सीआइटीयू ने मनरेगा के तहत मांग करते हुए कहा कि निर्माण श्रमिकों दौ सौ दिन काम के साथ-साथ प्रतिदिन छह सौ रुपये की मजदूरी दी जाए। इसके अलावा मनरेगा के तहत सभी को शामिल करने व स्थानीय लोगों की मांगों को लेकर आने वाले दिनों में व्यापक जन आंदोलन करने का आह्वान किया गया। मौके पर साधारण सचिव गंगेश्वर नायक, मनरेगा के साधारण सचिव वासुदेव धुर्वा ने श्रमिकों की समस्याओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर रमाकांत नायक, धर्मेंद्र किसान, भवसागर नायक, क्षेत्रवासी कराली, विरंची प्रसाद किसान, ललित मोहन कोटा, टुकेश्वर बेसन, उर्मिला किसान, प्रभासनी परुवा, वार्ड सदस्य सुषमा बुल्ला व वैद्यनाथ नायक उपस्थित थे। ब्राह्मण समाज के वैक्सीनेशन कैंप में दो सौ लोगों को दी गई वैक्सीन : सपनेश्वर साईं मंदिर में ब्राह्मण समाज की ओर से वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन झारसुगुड़ा के वैक्सीन कोल्ड चेन टेक्नीशियन रमेश कुमार मिश्रा ने भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना कर की। इस अवसर पर बालगोविद मिश्रा, रमेश कुमार मिश्रा, अंचल अवस्थी, मुकेश तिवारी, संदीप अवस्थी, सुशील तिवारी, अतुल शुक्ला, सिद्धार्थ अवस्थी, संजीव तिवारी, उदय शंकर शुक्ला, अभय मिश्रा, मनोज मिश्रा, रितेश शुक्ला, शैलेश तिवारी, अरुण शर्मा, शरद अवस्थी, भरत अवस्थी, मनीषा वाजपेयी, दीपक पांडे, आनन्द अवस्थी, जितेन्द्र तिवारी, आशीष शुक्ला समेत समाज के कई लोग उपस्थित थे। कैंप में वैक्सीन लगवाने वालों को समाज की ओर से चाय व बिस्किट भी दिया गया। कैंप मे कुल दो सौ लोगों को वैक्सीन दी गई।

chat bot
आपका साथी