लखनपुर के बीईईओ को झारसुगुड़ा के दायित्व से करें मुक्त : किशोर

झारसुगुड़ा जिले में शैक्षिक अव्यवस्था चरम पर पहुंच चुकी है। जिले में पांच बीईईओ के स्थान पर चार सीईओ कार्यरत हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:00 AM (IST)
लखनपुर के बीईईओ को झारसुगुड़ा के दायित्व से करें मुक्त : किशोर
लखनपुर के बीईईओ को झारसुगुड़ा के दायित्व से करें मुक्त : किशोर

संसू, झारसुगुड़ा : झारसुगुड़ा जिले में शैक्षिक अव्यवस्था चरम पर पहुंच चुकी है। जिले में पांच बीईईओ के स्थान पर चार सीईओ कार्यरत हैं। झारसुगुड़ा बीईईओ का पद रिक्त है। लखनपुर बीईईओ को झारसुगुड़ा ब्लाक के बीईईओ का दायित्व भी दिया गया है। इसी के साथ लखनपुर ओडिशा आदर्श विद्यालय, झारसुगुड़ा आदर्श विद्यालय, ओपीएम उच्च विद्यालय, ब्रजराजनगर व जीएल हाईस्कूल बेलपहाड़ के ड्ई एंड डिसवर्सिग आफिसर के दायित्व में लखनपुर के सीईओ का प्रभार है। जिले के दो बड़े ब्लाक के बीईईओ के दायित्व में बीईईओ काम का बोझ नहीं संभालस पा रहे हैं। इस कारण वे स्वास्थ्य संबंधी समस्या बता कर पांच नवंबर से छुट्टी पर हैं। बीईईओ की अनुपस्थिति में इन दो प्रखंडों के 16 सौ से अधिक शिक्षकों का वेतन मिल पाने में अनिश्चितता देखी जा रही है। लखनपुर के 33 पंचायत समेत बेलपहाड़ नगरपालिका लखनपुर बीईईओ के अधीन आते हैं। इसी प्रकार, झारसुगुड़ा ब्लाक के 17 पंचायत समेत झारसुगुड़ा व ब्रजराजनगर नगरपालिका का अंचल क्षेत्र झारसुगुड़ा बीइईओ के अंतर्गत आता है। इनमें तीन ब्लाक कोलाबीरा, लैयकरा व किरकिरा के 28 पंचायत आते हैं। तीनों ब्लाक में तीन बीईईओ हैं। यदि जिला शिक्षा अधिकारी चाहते तो तीनों ब्लाक के किसी एक बीईईओ को झारसुगुड़ा ब्लाक के बीईईओ का दायित्व दे सकते थे। परंतु वे इस व्यवस्था को सुगम करने में विफल रहे। यदि जिला शिक्षा अधिकारी चाहते तो तीनों ब्लाक के एक बीईईओ को झारसुगुड़ा ब्लाक के बीईईओ का दायित्व दिये जाने कि सिफारिश कर सकते थे। झारसुगुड़ा व लखनपुर जैसे बड़े ब्लाक के लिए एक बीईईओ को दायित्व देने के कारण संबंधित बीईईओ 20-22 दिनों से छुट्टी पर हैं। इस कारण दोनों ब्लॉक के 16 सौ से अधिक शिक्षक, जिसमें झारसुगुड़ा के 761 व लखनपुर के 855 शिक्षक सहित ओडशा के दो आदर्श विद्यालय व दो हाईस्कूल के शिक्षक व कर्मचारी शामिल हैं। इन्हें नवंबर माह का वेतन सही समय पर मिल सकेगा या नहीं, इसे ले कर अनिश्चितता देखी जा रही है। ब्रजराजनगर विधायक किशोर कुमार महांती ने भी लखनपुर ब्लाक के बीईईओ को झारसुगुडा़ ब्लाक का दायित्व दिए जाने का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि छोटे ब्लाक के बीईईओ को लखनपुर जैसे बड़े ब्लाक के बीईईओ का दायित्व क्यों दिया गया। उन्होंने प्राथमिक शिक्षा निदेशक व जिलाधीश से बात कर तत्काल लखनपुर ब्लाक के बीईईओ को झारसुगुड़ा के बीईईओ के दायित्व से मुक्त करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी