बाप-बेटे ने गोली मारकर की पार्टनर की हत्या

अवैध देसी कारोबार पर एकाधिकार जमाने के लिए पार्टनर की गोली मार कर हत्या करने वाले बाप-बेटा व सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही देसी रिवाल्वर समेत एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 06:00 AM (IST)
बाप-बेटे ने गोली मारकर की पार्टनर की हत्या
बाप-बेटे ने गोली मारकर की पार्टनर की हत्या

संसू, झारसुगुड़ा : अवैध देसी कारोबार पर एकाधिकार जमाने के लिए पार्टनर की गोली मार कर हत्या करने वाले बाप-बेटा व सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही देसी रिवाल्वर समेत एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। इसके अलावा जिस बाइक से शव को ब्रजराजनगर से लाकर झारसुगुड़ा सदर थाना क्षेत्र में नदी के किनारे फेंका गया था, उस बाइक को भी जब्त किया गया है। शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में एसपी विकास चन्द्र दास ने बताया कि ब्रजराजनगर के ओरिएंट थाना क्षेत्र के कालीनगर अंचल में देसी शराब का अवैध कारोबार करने वाले मीनकेतन बेहरा(48) ने अपने पार्टनर पंकज कुमार (बिहार के इडंटोला थाना बरसिया जिला लखीसराय के निवासी)को रास्ते से हटा कर कारोबार पर एकाधिकार पाने के लिए अपने पुत्र सुभाष बेहरा (18) व सहयोगी पूर्ण चंद्र नायक (31) के साथ मिल कर पंकज की गोली मार कर हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को मीनकेतन के पुत्र व पूर्ण ने नदी के किनारे फेंक दियाथा। लोगों ने शव देखने के बाद झारसुगुड़ा सदर थाना को सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा। प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हो चुका है कि मृतक की हत्या किसी दूसरे स्थान पर कर शव को नदी के किनारे फेंका गया है। जानकारी के अनुसार, मृतक ओरिएंट थाना क्षेत्र में मीनकेतन के साथ देशी शराब का अवैध कारोबार करता था। एसपी के निर्देश पर इस मामले की जांच के लिए झारसुगुड़ा एसडीपीओ निर्मल महापात्र व ब्रजराजनगर एसडीपीओ दिलीप दास के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था, जिसमें ओरिएंट थानाधिकारी कल्याणी बेहरा, एसआइ प्रदुयम कुमार स्वाई व रवि कुमार भैसा एवं झारसुगुड़ा टाउन थाना के एसआइ महेश्वर पाणिग्रही व देसाई संजय साहू समेत साइबर सेल के सदस्य शामिल थे। एसपी ने बताया कि मीनकेतन व उसका बेटा मूलत: बरगड़ जिले के निवासी हैं। ब्रजराजनगर में पंकज के साथ मिल कर देसी शराब का अवैध कारोबार कर रहे थे। इस घटना में शामिल तीनों आरोपितों का कोर्ट चालान कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी