किसानों की फसल हो गई बर्बाद : सांसद

कोलाबीरा ब्लॉक में सि वर्ष कम बारिश होने के कारण जमीन फट गई है। पानी के अभाव में धान की फसलें सूख रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 06:30 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 06:30 AM (IST)
किसानों की फसल हो गई बर्बाद : सांसद
किसानों की फसल हो गई बर्बाद : सांसद

संसू, झारसुगुड़ा : कोलाबीरा ब्लॉक में सि वर्ष कम बारिश होने के कारण जमीन फट गई है। पानी के अभाव में धान की फसलें सूख रही है। पिछले दो-तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। गुरुवार को ये बातें बरगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेश पुजारी ने कृषि अधिकारी को सूचना देते हुए कही। उन्होंने स्वयं कोलाबीरा ब्लॉक अंचल में खेतों का जायजा लिया। कहा, कृषि विभाग किस प्रकार क्राप कटिग कर रहा है, जबकि विगत वर्षों का मुआवजा किसानों को अब तक नहीं मिला है। सांसद ने क्राप कटिग के समय सांसद व उनके प्रतिनिधियों को सूचना देने की बात कही है। एस दौरान सांसद ने जनसुनवाई में लोगों की समस्याएं सुनी और उसके समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कृषि, उद्यान व वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिशुओं के लिए प्रत्येक पंचायत में शिशु फल उद्यान की सुविधा उपलब्ध कराएं। इसके बाद सांसद ने सीडीपीओ से शिशु व महिला कल्याण योजना के तहत मां व शिशुओं के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी ली। विभागीय अधिकारियों से सिचाई के लिए मेघा परियोजना व एलआइ के की विस्तार पूर्वक जानकारी ली। जनसुनवाई में तीन सौ से अधिक शिकायतें आई थीं। जनसुनवाई में सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। मौके पर बीडीओ विजय साय, सांसद प्रतिनिधि रघुनंदन पंडा, भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश जैन, ब्लाक के सांसद प्रतिनिधि अरुण बेहरा, जिला भाजपा अध्यक्ष मंगल साहु, महासचिव प्रेमसेन राय, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र दास, संजय पुजारी, मनोज साहु, प्रवीण श्रीवास्तव, आशीष साहु समेत कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी