500 के 57 हजार रुपये के नकली नोट बरामद, रेलवे कर्मी गिरफ्तार

मंगलवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे जिला पुलिस मुख्यालय में एसपी विकास चंद्र दास ने एक संवाददाता सम्मेलन में 57 हजार के फर्जी नोट बरामद व इसमें शामिल रेलवे के एक कर्मचारी की गिरफ्तारी के विषय में बताते हुए कहा कि हमें खबर मिली थी कि ब्रजराजनगर अंचल में 500 के फर्जी नोट का कारोबार चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 07:23 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 07:23 PM (IST)
500 के 57 हजार रुपये के नकली नोट बरामद, रेलवे कर्मी गिरफ्तार
500 के 57 हजार रुपये के नकली नोट बरामद, रेलवे कर्मी गिरफ्तार

संसू, झारसुगुड़ा : मंगलवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे जिला पुलिस मुख्यालय में एसपी विकास चंद्र दास ने एक संवाददाता सम्मेलन में 57 हजार के फर्जी नोट बरामद व इसमें शामिल रेलवे के एक कर्मचारी की गिरफ्तारी के विषय में बताते हुए कहा कि हमें खबर मिली थी कि ब्रजराजनगर अंचल में 500 के फर्जी नोट का कारोबार चल रहा है। सूचना पर पुलिस कि टीम बनाकर इसकी जांच में लगाया था, और सफलता भी मिली। टीम ने ब्रजराजनगर रेलवे में क्लर्क के रूप में कार्यरत रमन कुमार रजक (32) जो कि मूलत: मध्य प्रदेश के सहडोल का रहने वाला है। वह वर्तमान में ब्रजराजनगर में भाड़े के घर में रह रहा था उसके घर में पुलिस ने छापेमारी कि जहां से एक काले रंग के बैग में 500 रुपये के 114 फर्जी नोट मिले। इनमें 52 नोट एक ही नंबर व 62 नोट एक ही नंबर के थे। पूछताछ में रजक ने बताया कि उसका बहुत लोन बाकी है। उसे चुकाने के लिए वह परेशान था। उसे एक जानने वाले से फर्जी नोट के विषय में सूचना मिली उसने सोचा कि बहुत कम रुपये में फर्जी नोट मील जाते हैं। इसी लिए उसने फर्जी नोट बिलासपुर (छग) से लिया था। उसने सोचा कि इस कारोबार से उसका सारा लोन धीरे-धीरे भरा जाएगा। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में जांच जारी है, और हम फर्जी नोट के कारोबार कि तह तक पहुंचने में लगे हैं। अभी यह सूचना मिली है कि फर्जी नोट का केंद्र नागपुर (महाराष्ट्र) है। नागपुर से फर्जी नोट बिलासपुर लाया जाता है और फिर वहां से इसे विभिन्न स्थानों में भेजा जाता है। हम यह भी पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि फर्जी नोट कहां छापा जाता है, और इसके पीछे कौन है। फर्जी नोट के मामले में गिरफ्तार रमन कुमार रजक का कोर्ट चालान कर दिया गया है। एसपी ने बताया कि यह जांच व छापेमारी ब्रजराजनगर के डीएसपी दीलिप कुमार दास के नेतृत्व में कि गई जिसमें ब्रजराजनगर कि आइआइसी नलीता मोदी व एसआइ पीके स्वाई सहित पुलिस के जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी