बाउरीबंधु व संतू सरकार का पर्चा खारिज

बंधबहाल स्थित मां समलेई ट्रक मालिक संघ के चुनाव के लिए प्राप्त 18 नामांकन पत्रों की सोमवार को हुई जांच में दो पर्चे खारिज कर दिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 10:16 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 10:16 PM (IST)
बाउरीबंधु व संतू सरकार का पर्चा खारिज
बाउरीबंधु व संतू सरकार का पर्चा खारिज

संवादसूत्र, ब्रजराजनगर : बंधबहाल स्थित मां समलेई ट्रक मालिक संघ के चुनाव के लिए प्राप्त 18 नामांकन पत्रों में से सोमवार को हुई जांच में दो पर्चे खारिज कर दिए गए। चुनाव अधिकारी अधिवक्ता सत्यनारायण बहिदार के अनुसार, उपाध्यक्ष पद के लिए बाउरीबंधु जेना के नामांकन पत्र में सदस्यता क्रमांक गलत लिखा गया था। जबकि संतू सरकार के नामांकन पत्र में हस्ताक्षर नहीं था। इसी वजह से दोनों का नामांकन रद किया गया। बावरीबंधु का नामांकन रद होने के बाद उपाध्यक्ष पद के लिए एक मात्र उम्मीदवार शंकर स्वांई को निर्वाचित घोषित किया गया। अब चुनाव मैदान में अध्यक्ष पद के लिए अनीता सिंह, अखिल स्वांई, प्रशांत कुमार सिंह, सुनील डालमिया, महासचिव पद के लिए संतोष महांती, सुरेंद्र कुमार पंडा, संगठन सचिव के लिए मनोज मिश्रा, प्रशांत राउत, रमेश धवलिया, सहसचिव पद के लिए बसंत पाढ़ी, प्रशांत भुइयां, तापस कुमार त्रिपाठी, प्रशांत साहू के बीच आगामी 29 मार्च को मुकाबला होगा। नामांकन पत्रों की जांच के समय अधिवक्ता राजू शतपथी, अनंत कुमार उरमा, विकी पेरे तथा राजेश पटेल उपस्थित थे। इस बार चुनाव में एक महिला उम्मीदवार के शामिल होने से ट्रक मालिक संघ का चुनाव दिलचस्प हो गया है।

chat bot
आपका साथी