संवैधानिक स्वीकृति के लिए करें नियमित लेखन व साधना

बामड़ा आंचलिक कमेटी के अध्यक्ष बनमाली नायक की अध्यक्षता में गुंडरूचुआ पंचायत स्थित राजीव भवन में कुचिंडा अनुमंडल व देवगढ़ जिला के सारस्वत साधकों को लेकर आयोजित कविता पठन व संवर्धना उत्सव संपन्न हुआ। उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि संबलपुरी गीत रंगवति के रचयिता पद्मश्री मित्रभानु गौंटिया को उत्तरीय प्रदान कर सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 08:30 AM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 08:30 AM (IST)
संवैधानिक स्वीकृति के लिए करें नियमित लेखन व साधना
संवैधानिक स्वीकृति के लिए करें नियमित लेखन व साधना

संसू, बामड़ा : बामड़ा आंचलिक कमेटी के अध्यक्ष बनमाली नायक की अध्यक्षता में गुंडरूचुआ पंचायत स्थित राजीव भवन में कुचिंडा अनुमंडल व देवगढ़ जिला के सारस्वत साधकों को लेकर आयोजित कविता पठन व संवर्धना उत्सव संपन्न हुआ। उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि संबलपुरी गीत रंगवति के रचयिता पद्मश्री मित्रभानु गौंटिया को उत्तरीय प्रदान कर सम्मानित किया गया। मित्रभानु ने सम्बलपुरी भाषा व साहित्य को और अधिक ऊंचाई पर ले जाने और संबलपुरी भाषा की संवैधानिक स्वीकृति के लिए निरंतर लेखन और साधना करने की सलाह दी। समारोह में अघरिया समाज के संगठन संपादक सुभाष नायक, सलाहकार गंगाधर नायक, उपाध्यक्ष नरेश नायक, विशेष अतिथि के तौर पर मंचासीन थे। समारोह में अभिनेता ओमप्रकाश पटेल, अभिनेता विभूति कल्याण पटेल, युवा गायक बंकिम पटेल, महिला किसान स्निग्धा पटेल, कवियत्री सस्मिता पटेल, लेखक सुभाष नायक, साधु भातृ कुमार प्रफुल्ल, नाट्य निदेशक सत्यनारायण पटेल समेत 25 लोगों को सम्मानित किया गया। ओबीसी आंदोलन में अघरिया समाज की भूमिका पर मंथन किया गया। ओबीसी जनगणना के लिए रथ परिक्रमा करने और आगामी पंचायत चुनाव में अघरिया समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में चुनाव लड़ने पर जोर दिया गया। मंडल सभापति तापस नायक ने स्वागत भाषण व आंचलिक उपाध्यक्ष अशोक पटेल ने अतिथि परिचय कराया। सचिव सुदीप्त पटेल ने वार्षिक विवरण का पठन किया। अतिथियों ने अघरिया समाज का मुखपत्र अघरिया श्री का लोकार्पण किया।अघरिया समाज के सह संपादक सुबोध पटेल ने कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन किया। 19 खंड मौजा के धुलुंडा में कालेज खोलने की मांग : रविवार की शाम 19 खंड मौजा वासियों की बैठक धुलुंडा के कल्याण मंडप में संपन्न हुई। समाजसेवी ललाट विस्वाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुरूप धुलुंडा गांव में कालेज स्थापित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस संबंध में सांसद सुरेश पुजारी, विधायक किशोर महंती, प्रदेश के उच्च शिक्षामंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री व प्रधानमंत्री को ई-मेल के माध्यम से सूचित किया गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि उच्च शिक्षण संस्थान के अभाव में अनेक छात्र-छात्राओं को पढ़ाई छोड़नी पड़ती है, अन्यथा शहरों में जाकर पढ़ाई करने से अभिभावकों को आर्थिक बोझ सहन करना पड़ता है। बैठक में वेणुधर देहुरी, चकानान सा, नवीन विस्वाल, कुंदन सिंहदेव, लक्ष्मण देहुरी, सुकुमार पुरोहित, रजनीकांत सा, जनार्दन पंडा, कार्तिक प्रधान, हेम कुमार प्रधान, मोहन साहू समेत कई ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।

chat bot
आपका साथी