सरकारी और गैरसरकारी कार्यालयों में सुबह साढ़े सात बजे फहराया जाएगा तिरंगा

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को जिले में होने वाले आयोजनों को लेकर मंगलवार को जिलाधीश तथा राष्ट्रीय दिवस पालन कमेटी के अध्यक्ष सरोज कुमार श्यामल की अध्यक्षता वर्चुअल मीटिंग हुई। जिलाधीश ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए स्वाधीनता दिवस मनाने के लिए अपील की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 05:00 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 05:00 AM (IST)
सरकारी और  गैरसरकारी कार्यालयों में सुबह साढ़े सात बजे फहराया जाएगा तिरंगा
सरकारी और गैरसरकारी कार्यालयों में सुबह साढ़े सात बजे फहराया जाएगा तिरंगा

संसू, झारसुगुड़ा : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को जिले में होने वाले आयोजनों को लेकर मंगलवार को जिलाधीश तथा राष्ट्रीय दिवस पालन कमेटी के अध्यक्ष सरोज कुमार श्यामल की अध्यक्षता वर्चुअल मीटिंग हुई। जिलाधीश ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए स्वाधीनता दिवस मनाने के लिए अपील की। एसपी विकास चंद्र दास ने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर यान वाहनों का नियंत्रित व शांति व्यवस्था बारे में अपनी रणनीति से अवगत कराया। अतिरिक्त जिलाधीश प्रदीप कुमार साहु ने कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि स्वाधीनता दिवस के दिन सुबह चार बजे माईक के माध्यम से रामधुन, सुबह साढे सात बजे सभी सरकारी व गैरसरकारी कार्यालय व शिक्षा संस्थानों में ध्वाजारोहण किया जाएगा। वहीं जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस का आयोजन मनमोहन एमई स्कूल के मैदान में सुबह नौ बजे से शुरू होगा। जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसी दिन अपराह्न इसी मैदान में प्रदर्शनी फुटबाल मैच का आयोजन किया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त जिलाधीश (राजस्व) लंकेश्वर आमत, ओएसएपी सेकेंड बटालियन के कमांडेंट आशीष दुबे, जिला ग्राम्य विकास संस्था के प्रकल्प निदेशक तपीराम मांझी, उप जिलाधीश शिव टप्पो, सीडीएओ डा. लालमोहन राउतराय, पीडब्ल्यूडी के सहायक कार्यपालक अधिकारी आशीष लेंका, तापशराय चौधरी, प्रोफेसर टेहलु साहु, पिन्टु पाढी़, लायंस क्लब अध्यक्ष मधुमीता शुभनील, अध्यापिका स्वर्णमई पुरोहित, मंदाकिनी सतपति, विजय बेहरा, जिला वकील संघ के अध्यक्ष श्रीनाथ ग्वाल, सचिव तुलसी दास समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

पुलिस टीम और बढ़ईमुंडा नवयुवक संघ के बीच प्रदर्शनी फुटबाल मैच

संसू, झारसुगुड़ा : पुलिस अधीक्षक विकास चंद्र दास की पहल पर पर जिला पुलिस टीम व बढईमुंडा नवयुवक संघ फुटबाल टीम के बीच प्रदर्शनी मैच खेला गया। मैच के पहले हाफ में पुलिस टीम 1-0 से आग थी। हालांकि दूसरे हाफ में नवयुवक संघ की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए गोल कर दिया, जिससे स्कोर बराबरी पर हो गया। इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने काफी गोल करने के लिए काफी प्रयास किए लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इससे पहले पुलिस अधीक्षक, सेकेंड बटालियन के सहायक कमांडेंट लक्ष्मण सिंह, सहित भवानी सेठ, जिला क्रीड़ा संघ के उपाध्यक्ष जीवन महान्ती, साधारण सचिव तापश राय चौधरी व क्लाईमेन्ट रोनाल्ड ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त किया व फोटो सेसन कराया। मैच का संचालन शीतल गुडुंम, अमीरा प्रधान व संथय दास ने किया ।

chat bot
आपका साथी