जिला कांग्रेस ने किया एसपी आफिस का घेराव

कालाहांडी के महालिंग सनसाइन पब्लिक स्कूल की अध्यक्ष ममीता मेहर का अपहरण हत्या व शव को निर्माणाधीन स्टेडियम में जलाने की घटना ने ओडिशा को दहला दिया है। इस घटना का मुख्य आरोपित गोविंद साहू जो शासक दल के मंत्री दिव्य शंकर मिश्रा का घनिष्ठ सहयोगी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 09:00 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 09:00 AM (IST)
जिला कांग्रेस ने किया एसपी आफिस का घेराव
जिला कांग्रेस ने किया एसपी आफिस का घेराव

संसू, झारसुगुड़ा : कालाहांडी के महालिंग सनसाइन पब्लिक स्कूल की अध्यक्ष ममीता मेहर का अपहरण, हत्या व शव को निर्माणाधीन स्टेडियम में जलाने की घटना ने ओडिशा को दहला दिया है।

इस घटना का मुख्य आरोपित गोविंद साहू, जो शासक दल के मंत्री दिव्य शंकर मिश्रा का घनिष्ठ सहयोगी है। इसलिए इस घटना को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। शासक दल के प्रभाव में पुलिस भी उचित कार्रवाई नहीं कर पा रही है। इस मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिला आरक्षी अध्यक्ष के कार्यालय के समक्ष घरना-प्रदर्शन करने की घोषणा की थी। इस क्रम में गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने एसपी आफिस के सामने विरोध प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष भरत अवस्थी के नेतृत्व में घेराव व प्रदर्शन के बाद जिलाधीश को राज्यपाल के नाम मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र के माध्यम से इस घटना की जांच सीबीआई जांच कराने की मांग की गई। साथ ही राज्य के मंत्री दिव्य शंकर मिश्रा को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष समेत उपाध्यक्ष सियाराम दास, सह सचिव मनीष वाजपेयी, सचिव आलेख कुमार, शहर कांग्रेस के अध्यक्ष संजय महापात्र, छात्र कांग्रेस अध्यक्ष नवनीत कर, वरिष्ठ कांग्रेसी प्रशांत त्रिपाठी, भागीरथी पात्र, प्रदिप्ता पात्र, शैलेश अवस्थी समेत कई कांग्रेसी शामिल थे। भाजपाइयों ने किया तुरई पंचायत का घेराव : योग्य हिताधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल करने, जंगल-जमीन का पट्टा प्रदान करने, भूमिहीनों को 4 डिसमिल जमीन मुहैया कराने, बिजली शुल्क घटाने समेत अन्य मांगों को लेकर कुचिंडा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता व पूर्व विधायक रवि नारायण नायक की अगवुाई में बामड़ा प्रखंड स्थित तुरई पंचायत कार्यालय का घेराव कर धरना-प्रदर्शन किया गया। इसके बाद पंचायत ईओ को राज्यपाल के नाम 9 सूत्री मांग पत्र प्रदान किया गया। मौके पर संबलपुर जिला परिषद उपाध्यक्ष पुष्पांजलि धुरूआ, मंडल अध्यक्ष सुनील दास, जिला सचिव विभूति कल्याण पटेल, महेश राय, दशरथि धुरूआ, जगदीश नायक समेत कई भाजपाई व ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी