झारसुगुड़ा में भी क्लेम कमीशन की स्थापना की मांग

वामपंथी नेता रमेश त्रिपाठी ने झारसुगुड़ा में खदान उद्योग व कल-कारखानों के मद्देनजर क्लेम कमीशन की स्थापना की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 10:02 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:21 AM (IST)
झारसुगुड़ा में भी क्लेम कमीशन की स्थापना की मांग
झारसुगुड़ा में भी क्लेम कमीशन की स्थापना की मांग

संवाद सूत्र, झारसुगुड़ा : वामपंथी नेता रमेश त्रिपाठी ने सुंदरगढ़ जिले की भांति यहां भी क्लेम कमीशन स्थापित करने की मांग की है। त्रिपाठी ने बताया है कि झारसुगुड़ा खदान-उद्योग बहुल जिला है। कल-कारखाना स्थापना एवं खदान के कारण विस्थापित व क्षतिग्रस्त लोगों को मुआवजा, क्षतिपूर्ति आदि मिलने में वर्षो लग जाते हैँ। ऐसे में जिले में क्लेम कमीशन की स्थापना होने से प्रभावित परिवारों को न्याय मिलने में सुविधा मिलेगी। त्रिपाठी ने कहा है कि सुंदरगढ़ के हेमगिर तहसील के मनोहरपुर अंचल मे कोयला ब्लॉक के लिए ओपीजीसी द्वारा जमीन अधिग्रहण करने के बाद विस्थापित व क्षतिग्रस्त परिवारों का त्वरित पुनर्वास समेत जमीन की कीमत भी ज्यादा दी जा रही है। वहीं झारसुगुड़ा में महानदी कोल फील्डस लिमिटेड की खदानों से विस्थापित व क्षतिग्रस्त परिवारों को जमीन का मुआवजा कम देने से लेकर पुनर्वास, नियुक्ति से भी वंचित रखा गया है। इससे यहां के लोगों में असंतोष देखा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी