सीबीएसई बोर्ड ने जारी किए 10वीं परीक्षा के नतीजे

सीबीएसई बोर्ड ने मंगलवार को 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिया। झारसुगुड़ा डीएवी स्कूल का शत-प्रतिशत परिणाम रहा है। इस वर्ष स्कूल से 156 बच्चों ने परीक्षा दी थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 06:00 AM (IST)
सीबीएसई बोर्ड ने जारी किए 10वीं परीक्षा के नतीजे
सीबीएसई बोर्ड ने जारी किए 10वीं परीक्षा के नतीजे

संसू, झारसुगुडा : सीबीएसई बोर्ड ने मंगलवार को 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिया। झारसुगुड़ा डीएवी स्कूल का शत-प्रतिशत परिणाम रहा है। इस वर्ष स्कूल से 156 बच्चों ने परीक्षा दी थी। इसमें देवेश भट्टाचार्जी, आर्यन अग्रवाल और नैन्सी पांडा ने सौ प्रतिशत, रक्षित रतन पाठक ने 99.8, पूवा सतीश भोयार ने 94.4, सिमरन नितिन पगारे और तन्मय कुमार पट्टायोशी ने 98.8, अमित कुमार सिंह और कौशल कुमार सैनी ने 98.6, अनुरुप मिश्राऔर श्रया शर्मा ने 98.2, तनीषा गुप्ता ने 97. 7,नरेन्द्र नाथ मिश्रा ने 97.4, अर्णभ मुंडा ने 97.2, मानसी शर्मा ने 97 फीसद , आयुषी मिश्रा ने 96.6 रविनारायण दास ने 96.4, अर्पिता द्विवेदी ने 96 फीसद व अन्या अग्रवाल और तनमन साहू ने 95.6,जबकि दिशा अग्रवाल, किरणप्यारी खिलर, मनीष कर और नीव शंघाई ने 95.4 अंक हासिल किए है। विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत कुमार पांडा समेत सभी शिक्षकों ने उत्कृष्ट उपलब्धि पर छात्रों को बधाई दी। विद्यार्थियों की सराहनीय सफलता को लेकर अभिभावकों के महल में उत्साह की लहर है।

सीबीएससी बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं परीक्षा में झारसुगुडा़ स्थित घनश्याम हेमलता विद्या मन्दिर के छात्र छात्राओं ने शत-फीसद सफलता प्राप्त की है। विद्यालय के छात्र शुभम कुमार रथ ने 99फीसद प्राप्त कर पहला, सुनन्दा साहु 95.2 फीसद अंक प्राप्त कर दुसरा व अनवेश्या राय व शुभम साहु ने 95 फीसद अंक ला कर तिसरा स्थान प्राप्त किया है।वही 13 परिक्षार्थी ने 90 फीसद से अधिक व 83 परिक्षार्थी प्रथम स्थान प्राप्त किये है। विद्यालय परिचालना समिति के सदस्य व विद्यालय की प्रधानाचार्य संयुक्ता दास ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

chat bot
आपका साथी