रंगदारी न देने पर जानलेवा हमला, दो गिरफ्तार

गरपोष पेट्रोल पंप के समीप सड़क निर्माण में नियोजित सुपरवाइजर से रंगदारी मांगने व रंगदारी न देने पर जानलेवा हमला करने के मामले में गोविंदपुर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट फारवर्ड किया है। सूचना के अनुसार राउरकेला के अक्रूर प्रताप सिंह संबलपुर के ठेका संस्था ओरिएंट कंस्ट्रक्शन में सुपरवाइजर का काम करते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 07:30 AM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 07:30 AM (IST)
रंगदारी न देने पर जानलेवा हमला, दो गिरफ्तार
रंगदारी न देने पर जानलेवा हमला, दो गिरफ्तार

संसू, बामड़ा : गरपोष पेट्रोल पंप के समीप सड़क निर्माण में नियोजित सुपरवाइजर से रंगदारी मांगने व रंगदारी न देने पर जानलेवा हमला करने के मामले में गोविंदपुर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट फारवर्ड किया है। सूचना के अनुसार राउरकेला के अक्रूर प्रताप सिंह संबलपुर के ठेका संस्था ओरिएंट कंस्ट्रक्शन में सुपरवाइजर का काम करते हैं। गरपोष पेट्रोल पंप के सामने बामड़ा-गरपोष मार्ग पर सड़क निर्माण का काम देखने के दौरान बड़फिरिगिबहाल गांव के अक्षय जयपुरिया व विवेक माकर ने उनसे रंगदारी की मांग की थी। साथ ही रंगदारी नहीं देने पर अभद्र व्यवहार करने के सात-साथ कैंची से जानलेवा हमला कर दिया था। सिर्फ यही नहीं, अक्रूर के पॉकेट से 500 रुपये लेकर फरार हो गए थे। गरपोष पुलिस चौकी में शिकायत करने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया। इसके बाद कोर्ट फारवर्ड कर दिया। इनमें से एक आरोपित के नाम पहले से ही हत्याकांड का मामला दर्ज है। घर के आंगन से बैंक मैनेजर की बाइक चोरी : कुचिंडा स्थित टाउन घोसा रोड में रहने वाले उत्कल ग्रामीण बैंक के मैनेजर सदानंद बेहरा के घर के आंगन में खड़ी बाइक चोरी हो गई। इस मामले को लेकर उन्होंने कुचिंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। गांधी चौक के समीप दो बाइक की भिड़ंत में दो घायल, एक गंभीर : रविवार की रात लगभग आठ बजे गांधी चौक से एमसीएल महाप्रबंधक कार्यालय के बीच कुंवर कांप्लेक्स के समीप दो बाइक की भिड़ंत में दोनों बाइक चालक घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को अविलंब मंडलिया स्थित केंद्रीय चिकित्सालय पहुंचाया। घायलों में नुआडीही निवासी 20 वर्षीय सोनू ठाकुर व मंडलिया निवासी 18 वर्षीय मो. इम्तियाज शामिल हैं। गांधी चौक पुलिस घटनास्थल से सोनू व मो. इम्तियाज की बाइक जब्त कर इस घटना की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार सोनू को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि मो. इम्तियाज की हालत गंभीर है। उसे झारसुगुड़ा के सदर अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया है ।

chat bot
आपका साथी