श्रद्धा भाव से हुई मां जगत जननी की पूजा

झारसुगुड़ा शहर में धूमधाम व श्रद्धा भाव से शारदीय दुर्गा पूजा संपन्न हुई। प्रशासन की ओर से लगाई गई पाबंदी के बाद भी सभी पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 08:00 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 08:00 AM (IST)
श्रद्धा भाव से हुई मां जगत जननी की पूजा
श्रद्धा भाव से हुई मां जगत जननी की पूजा

संसू, झारसुगुड़ा : झारसुगुड़ा शहर में धूमधाम व श्रद्धा भाव से शारदीय दुर्गा पूजा संपन्न हुई। प्रशासन की ओर से लगाई गई पाबंदी के बाद भी सभी पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। प्रशासन हर दिन लोगों से कोविड नियमों का पालन करने, शारीरिक दूरी का पालन करने व मास्क पहनने की अपील करता रहा। परंतु प्रशासन की इस घोषणा का लोगों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। लगभग सभी पूजा पंडालों में कोविड नियम की धज्जी उड़ायी गई। पूजा पंडालों में पूजा कमेटी के सदस्यों ने कोविड नियमों का पालन कराने की काफी कोशिश की, परुंतु वे भी नाकाम रहे। भक्तसभी पूजा पंडालों में पुलिस के जवान भी उपस्थित थे, परंतु मां दुर्गा का दर्शन करने वालों वे उनकी बातें भी नहीं सुनी। शहर के सरबाहल, मंगल बाजार, पुराना बस्ती, बेहरामाल, झंडा चौक, बीटीएम, चौकी पारा, तलीभाटा, कनक दुर्गा मंडप (साउथ इस्टर्न रेलवे), कालीबाड़ी दुर्गा पूजा समिति काली मंदिर, श्री कनक दुर्गा मंडप समेत सभी पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। महाअष्टमी की आरती व संधि पूजा और नवमी की आरती में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सभी पीजा पंडालों में श्रद्धा भाव व रीति-रिवाज के साथ मां जगत जननी की पूजा-अर्चना की गई। शुक्रवार को दशहरा के दिन अधिकांश पूजा पंडालों की ओर से मां की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। कुछ पूजा पंडालों की ओर से शनिवार को व कुछ पूजा पंडालों की ओर से रविवार को प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। ब्रजराजनगर व बंधबहाल में सिदूर खेला कार्यक्रम संपन्न : शनिवार को नगर के बंगाली समाज की सुहागिन महिलाओं ने भक्तिभाव व उल्लास के वातावरण के साथ सिंदूर खेला किया। स्टेशन पाड़ा में बंगाली दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से दुर्गा पूजा पंडाल में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करने के बाद महिलाओं ने मां को सिदूर लगाया। इसके बाद उनका आशीर्वाद ग्रहण कर आपस में एक-दूसरे को सिदूर लगाया। कार्यक्रम में काजल घोष, चंदना घोष, सुलेखा राय, रानी घोष, सोना घोष, वर्षा, माया मजूमदार, शेफाली दास समेत बंगाली समाज की अनेक महिलाएं शामिल हुई। चंदना घोष ने बताया कि दुर्गा पूजा के अवसर पर बंगाली समाज की ओर से दो तिथियों का विशेष रूप से पालन किया जाता है। अष्टमी तिथि को पुष्पांजलि व दशमी को सिदूर खेला किया जाता है। ज्ञात हो कि इस स्थान पर बंगाली समिति ब्रजराजनगर द्वारा पिछले 22 वर्षों से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष आयोजन में समिति के अध्यक्ष हरि घोष तथा सचिव रवि घोष के नेतृत्व में मंटू घोष, सजन मजूमदार, राजू घोष, भीखू राय, बापी घोष, तपन इत्यादि ने पूजा का आयोजन किया। इसी प्रकार, बंधबहाल में भी मां मंगला मंदिर में विजयादशमी के अवसर पर बंगाली समाज समेत अन्य समाज की महिलाओ की ओर से सिदूर खेला का आयोजन किया गया। मां की पूजा-अर्चना के बाद उन्हें सिदूर लगाकर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया। इसके बाद में महिलाओं ने एक-दूसरे को सिदूर लगाया।

chat bot
आपका साथी