दहलडेरा में 70 तथा बूढ़ीजाम में 114 के संग्रह किए गए नमूने

लखनपुर ब्लॉक की कोड़ालोई पंचायत के दहलडेरा से एक युवती के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाने के उपरांत पूरे इलाके से स्वास्थ्य संबंधी तथ्य एकत्रित किये जा रहे है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 May 2020 11:06 PM (IST) Updated:Thu, 07 May 2020 06:19 AM (IST)
दहलडेरा में 70 तथा बूढ़ीजाम में 114 के संग्रह किए गए नमूने
दहलडेरा में 70 तथा बूढ़ीजाम में 114 के संग्रह किए गए नमूने

संवाद सूत्र, ब्रजराजनगर : लखनपुर ब्लॉक की कोड़ालोई पंचायत के दहलडेरा से एक युवती के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाने के उपरांत पूरे इलाके से स्वास्थ्य संबंधी तथ्य एकत्रित किये जा रहे है। इलाके में इस बाबत बने 19 दल घर घर जाकर इलाके के 935 परिवारों के 4515 लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हासिल करने में जुटी है। इलाके से मंगलवार को 46 तथा अब तक कुल 70 लोगों के नमूने परीक्षण के लिए भेजे जा चुके हैं। मंगलवार को डॉ. हिमांशु प्रसाद, प्रतिमा प्रधान, हीरावती मुंडा, डॉ. सुब्रत प्रधान, महेश्वर मिश्र, अल्लादिनी पाढ़ी, डॉ. अस्मिता साहू, अश्विनी साहू, सुषमा नामदेव, डॉ नीलिमा खमारी, भारत साहू तथा रंजन साहू इत्यादि ने इलाकेवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। लोगों की सुविधा के लिए दहलडेरा प्राथमिक विद्यालय में लखनपुर स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. निवेदिता बारीक, डॉ. एकांत प्रधान, लेबोरेटरी तकनीशियन सौभाग्य पटेल तथा समिता नायक इत्यादि ने संदिग्धों का स्वाब संग्रह किया। इसी तरह ब्रजराजनगर के बूढ़ीजाम इलाके से एक कोरोना संक्रमित युवती की बरामदगी के बाद इलाके को भी पिछले बुधवार से कंटेनमेंट जोन बना कर रखा गया है। अब घर से न निकल पाने के कारण लोगो का धैर्य जबाब देने लगा है। मंगलवार को इस इलाके से 21 तथा अब तक कुल 114 नमूने स्वाब के संग्रहित किये गए हैं। पुलिस की कड़ाई के बावजूद इलाके के अनेक लोगों को नियम तोड़ कर बफर जोन में घूमते हुए देखा गया। दूसरी तरफ इलाके में स्वास्थ्य का दायित्व सम्भालने वाले डॉ बासुदेव मुर्मू ने बताया कि इलाके में जारी स्वास्थ्य परीक्षा 14 दिनों तक जारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी