झारसुगुड़ा जिला बना ग्रीन जोन

अप्रैल के अंतिम सप्ताह तथा मई के पहले सप्ताह में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद जिले का ब्रजराजनगर का बूढ़ीजाम इलाका तथा लखनपुर ब्लॉक के कूड़ालोई पंचायत का दहलडेरा गांव को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 May 2020 01:03 AM (IST) Updated:Wed, 20 May 2020 06:18 AM (IST)
झारसुगुड़ा जिला बना ग्रीन जोन
झारसुगुड़ा जिला बना ग्रीन जोन

संवाद सूत्र, ब्रजराजनगर : अप्रैल के अंतिम सप्ताह तथा मई के पहले सप्ताह में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद जिले का ब्रजराजनगर का बूढ़ीजाम इलाका तथा लखनपुर ब्लॉक के कूड़ालोई पंचायत का दहलडेरा गांव को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया था। इससे पूरा जिला ग्रीन से ऑरेंज जोन में तब्दील हो गया था। लगातार 16 दिनों में कोई भी पॉजिटिव मामला सामने न आने पर तथा दोनों कोरोना पीड़ित युवतियों के स्वस्थ होने के उपरांत जिले को पुन: ग्रीन जोन में तब्दील कर दिया गया है। दहलडेरा का कंटेनमेंट जोन जिला प्रशासन ने अपने पत्र संख्या 5908 के माध्यम से सभी स्थितियों को ध्यान में रखते हुए हटा लिया। ज्ञात हो कि जिले से संग्रह किये गए स्वाब के नमूनों की पूरी रिपोर्ट अब तक नहीं मिल पाई है जिससे आशंका के बादल पूरी तरह हटे नहीं है। दहलडेरा इलाके से कुल 369 स्वाब के नमूने संग्रहित किये गए थे एवम अब तक 308 कि रिपोर्ट निगेटिव आई है। सारी रिपोर्ट न आने तक जिलेवासी पूरी तरह कोरोना के भय से मुक्त नही हो पा रहे है।

chat bot
आपका साथी