राजपुर में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य हुआ पूरा

सदर थाने के गांधी चौक पुलिस चौकी अंतर्गत झारसुगुड़ा ब्लॉक के राजपुर में बहुप्रतीक्षित रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य लंबे इंतजार के बाद अब प्राय समाप्त हो गया है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:42 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:42 PM (IST)
राजपुर में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य हुआ पूरा
राजपुर में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य हुआ पूरा

संसू, ब्रजराजनगर : सदर थाने के गांधी चौक पुलिस चौकी अंतर्गत झारसुगुड़ा ब्लॉक के राजपुर में बहुप्रतीक्षित रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य लंबे इंतजार के बाद अब प्राय: समाप्त हो गया है एवं इलाके वासियों को इसके लोकार्पण का इंतजार है। आरओबी को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण के बाद नजदीक के फुटबॉल मैदान के नजदीकी सड़क की मरम्मत की गई। बुधवार को सड़क के डामरीकरण का काम पूरा हो जाने के बाद दो पहिया वाहनों को इस सड़क पर से आवागमन करते देखा गया। ज्ञात हो कि सुंदरगढ़ जिले के गर्जन बहाल से कोयला परिवहन करने के लिए झारसुगुड़ा, बरपाली, सबडेगा रेल लाइन का निर्माण किया गया था। आम चुनाव से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस रेल लाइन का उद्घाटन किया था। उक्त रेल लाइन झारसुगुड़ा के बालजोरी से राजपुर पंचायत के सर्गिमाल, राजपुर तथा चांदनीमाल पंचायत के केछोबहाल होते हुए एमसीएल के वसुंधरा क्षेत्र को कोयला परिवहन के लिए जोड़ती है । गांधी चौक से राजपुर जाने वाली मुख्य सड़क को यह रेल लाइन राजपुर के फुटबॉल मैदान के पास से आगे जाती है। इस बाबत यहां पर लेबल क्रासिग बनाया गया था लेकिन अलोकीकरण के अभाव में बारंबार हो रही दुर्घटनाओं के चलते यहां पर आरओबी बनाने की मांग इलाके वासियों द्वारा की गई एवं अनेकों बार आंदोलनात्मक रुख भी अख्तियार किया गया। यह सड़क राजपुर, लुइसिग व चांदनीमाल पंचायत वासियों के अलावा सुंदरगढ़ जिले में निर्माणाधीन एनटीपीसी प्रकल्प के लिए भी मुख्य सड़क होने की वजह से इस आरओबी को शीघ्र पूरा करने की मांग इलाके वासियों द्वारा की जा रही थी । अब इस आरओबी का निर्माण पूरा होने के बाद इलाके वासियों में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है ।

chat bot
आपका साथी