पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस ने गठित की नई कार्यकारिणी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए कोलाबीरा ब्लाक कांग्रेस ने नई कार्याकारिणी का गठन किया। कमेटी जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक सुदृढ़ करने के साथ-साथ पूरे दम-खम के साथ पंचायत चुनाव में कांग्रेस के लिए काम करेगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 08:00 AM (IST)
पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस ने गठित की नई कार्यकारिणी
पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस ने गठित की नई कार्यकारिणी

संसू, झारसुगुड़ा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए कोलाबीरा ब्लाक कांग्रेस ने नई कार्याकारिणी का गठन किया। कमेटी जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक सुदृढ़ करने के साथ-साथ पूरे दम-खम के साथ पंचायत चुनाव में कांग्रेस के लिए काम करेगी। ये बातें ब्लाक अध्यक्ष श्रीकर साहु ने कही। कमेटी में उपाध्यक्ष के रूप में जयनारायण विस्वाल, मंगल नायक व भिखारी चरण साहु को मनोनीत किया गया। साधारण सचिव के रूप में नेपाली कुसुम, संतोष पटेल व डिलेश्वर छछान और सचिव के रूप में मंगल भोई, मिंटु कुमुरा, सस्ता बारिक व अरुण मांझी, कोषाध्यक्ष के रूप में प्रशांत भोई को दायित्व दिया गया। इस प्रकार निर्वाही सदस्य के रूप में विभिन्न पंचायतों के दस सक्रिय सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर कोलाबीरा रघुनाथपाली चौक शिव मंदिर परिसर में ब्लाक अध्यक्ष की अध्यक्षता में सभा की गई। इस अवसर पर सभी नए सदस्यों का स्वागत किया गया। सभा में जिला कांग्रेस अध्यक्ष भरत अवस्थी, उपाध्यक्ष सियाराम दास, साधारण सचिव मनीषा वाजपेयी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष संजय महापात्र, वरिष्ठ कांग्रेसी प्रशांत त्रिपाठी, भागीरथी पात्र, शोभाचंद्र नायक, अशोक मिश्रा व कृष्ण भोई सहित कोलाबीरा, लैयकरा, किरमिरा, लखनपुर व झारसुगुड़ा ब्लाक अंचल के कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष ने कहा कि अंचल की प्रदूषण समस्या, सरकारी जमीन हड़पने का मामला, स्थानीय नियुक्ति व जनहितकारी योजना में हो रही अनियमितता आदि समस्या को लेकर इसके समाधान के लिए काम किया जाएगा। 17 लीटर देसी शराब जब्त, दो गिरफ्तार : झारसुगुड़ा जिले की रेंगाली पुलिस ने रविवार को देसी शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। इस क्रम में बेतझरण गांव के सुभाष मुंडा को 12 लीटर देसी शराब के साथ व त्रिनाथ नायक को 5 लीटर शराब के साथ दबोचा गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपित बिक्री करने के लिए देसी शराब ले जा रहे थे। ज्ञात हो कि इन दिनों ब्लॉक के सभी थानों की पुलिस व बेलपहाड़ के आबकारी विभाग की ओर से देसी शराब की अवैध बिक्री व निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए औचक छापेमारी कर आरोपितों की धर-पकड़ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी