जगन्नाथ मंदिर में मनाया गया मुख्यमंत्री का जन्मोत्सव

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का 75वां जन्म उत्सव शनिवार को श्री जगन्नाथ मंदिर में मनाया गया। बीजू जनता दल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पूजा-अर्चना की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 09:10 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 09:10 AM (IST)
जगन्नाथ मंदिर में मनाया गया मुख्यमंत्री का जन्मोत्सव
जगन्नाथ मंदिर में मनाया गया मुख्यमंत्री का जन्मोत्सव

संसू, बामड़ा : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का 75वां जन्म उत्सव शनिवार को श्री जगन्नाथ मंदिर में मनाया गया। बीजू जनता दल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पूजा-अर्चना की गई। साथ ही 75 दीप जलाकर जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने नवीन पटनायक के दीर्घायु होने की कामना की। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष प्रदीप मिश्र, ब्लॉक यूथ प्रेसिडेंट प्रवीण कबाट, पंचायत छात्र संगठन अध्यक्ष मिथुन कोल्ह, अरविंद साहू, कुनू जीत, विराट महापात्र, टुटू साहू समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। मंदिर पूजक अजय पुरोहित व सुब्रत मिश्र ने इस अवसर पर विशेष पूजा की। कुचिंडा ब्लॉक तेली तिलैईमाल गांव में बीजेडी की ओर से नवीन पटनायक के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 37 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। कुचिंडा विधायक किशोरचंद्र नायक रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि थे। ब्रजराजनगर कालेज में एनएसएस के विशेष शिविर का शुभारंभ : ब्रजराजनगर महाविद्यालय में एनएसएस अर्थात राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत 50 छात्र-छात्राओं को लेकर विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। बालिका यूनिट का शिविर खलियाकानी गांव में और बालक यूनिट का विशेष पूजा शिविर गंडघोरा गांव में शुरू हुआ। इन दोनों शिविरों का उद्घाटन समारोह रविवार को कालेज परिसर में संपन्न हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना के मुख्य संयोजक विक्रम प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि का दायित्व प्राचार्य डा. विश्वजीत खमारी ने निभाया। कहा, शिविर के आयोजन से छात्र-छात्राओं को सेवा करने व दूसरों को सहयोग करने की प्रेरणा मिलती है। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को स्वस्थ व सुंदर जीवनयापन करने के प्रति सचेत किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को छात्र जीवन से ही अपने देश व प्रदेश के प्रति कर्तव्यों का भान हो जाता है। ओयूजे के प्रदेश उपाध्यक्ष उपन चरण साहू, अर्थ नीति विभाग की मुखिया प्रो. पद्मिनी त्रिपाठी, एनएसएस बालक विभाग के कार्यक्रम अधिकारी अजय दीप व बालिका विभाग की कार्यक्रम अधिकारी डा. ऋतुपर्णा महंती और अध्यापिका पूजा डोरा ने सम्मानित अतिथि का दायित्व निभाया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक विक्रम प्रधान ने बताया कि शिविर सात दिनों तक चलेगा। खलियाकानी व गंडघोरा गांव में शिविरार्थी गांवों की सफाई करने के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामवासियों को शिक्षा, स्वास्थ्य, पौधारोपण इत्यादि विषयों पर सचेत किया जाएगा। प्रारंभ में बालिका विभाग अधिकारी डा. महंती ने शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और अंत में बालक विभाग के अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। छात्रा नेहा सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम के संचालन में युवा रेडक्रॉस के काउंसलर अध्यापक सुदीप डुंगडुंग व अनूप गुलशन लकड़ा ने आवश्यक सहयोग प्रदान किया। शिविरार्थियों ने सर्वप्रथम महाविद्यालय परिसर की सफाई की। इसके बाद खलियाकानी व गंडघोरा में आयोजित के शिविर में पहुंचे ।

chat bot
आपका साथी