मां लक्ष्मी क्रिकेट कप पर चांदनीमाल टीम का कब्जा

फ्रेंड्स क्लब भौईमुंडा द्वारा आयोजित पांच दिवसीय मां लक्ष्मी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मंगलवार शाम को लूईसिग व चांदनीमाल पंचायत के बीच खेला गया। चांदनीमाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में चार विकेट पर 127 रन बनाकर लुईसिग को जीत के लिए 128 रन का लक्ष्य दिया लेकिन लुईसिग दल मात्र 122 रन बना सका एवं पांच रन के अंतर से उसे पराजय झेलनी पड़ी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 08:53 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 08:53 PM (IST)
मां लक्ष्मी क्रिकेट कप पर चांदनीमाल टीम का कब्जा
मां लक्ष्मी क्रिकेट कप पर चांदनीमाल टीम का कब्जा

संसू, ब्रजराजनगर : फ्रेंड्स क्लब, भौईमुंडा द्वारा आयोजित पांच दिवसीय मां लक्ष्मी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मंगलवार शाम को लूईसिग व चांदनीमाल पंचायत के बीच खेला गया। चांदनीमाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में चार विकेट पर 127 रन बनाकर लुईसिग को जीत के लिए 128 रन का लक्ष्य दिया, लेकिन लुईसिग दल मात्र 122 रन बना सका एवं पांच रन के अंतर से उसे पराजय झेलनी पड़ी। सुशांत मेहेर तथा पुलिन मेहेर ने खेल का संचालन किया। अश्विनी मेहेर ने स्कोरर का दायित्व निभाया। शाम को आयोजित समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अथिति का दायित्व समाजसेवी हृदानंद बारीक ने निभाया । आलोक त्रिपाठी, गणेशराम बाग, मायाधर मेहेर तथा मित्रभानु मेहेर ने सम्मानित अथिति का दायित्व निभाया। फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष भीम मेहेर की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में महासचिब गदाधर कौड़ी ने अथितियों का परिचय प्रदान करते हुए उनका स्वगात किया। अथितियों द्वारा विजेता दल चांदनीमाल को ट्रॉफी एवं 15 हजार नगद व उपविजेता दल लुइसिग को कप प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। अंत मे प्रदीप मेहेर ने धन्यवाद ज्ञापन किया । आयोजन को सफल बनाने में अर्जुन मेहेर, डा. मेहेर, विनोद मेहेर, आशीष मेहेर, अभिमन्यु मेहेर, रविन्द्र धुरवा तथा अनिल धुरवा इत्यादि ने आवश्यक सहयोग प्रदान किया।

अंतर जिला सब जूनियर क्रिकेट प्रोग्रेसिव क्लब चैंपियन

संसू, झारसुगुड़ा : बीटीएम मैदान में 22 फरवरी से चल रही अंतर जिला सब जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच प्रोग्रेसिव क्लब व लिओ यूथ क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें प्रोग्रेसिव क्लब ने लिओ यूथ क्लब को हरा कर चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला क्रीडा संघ के सचिव तापस राय चौधरी ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्राफी दिया। पुरस्कार वितरण समारोह में ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के सह सचिव मेहताब खान, ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के चयनकर्ता कमेटी के सदस्य शोहन दे, प्रशांत जेना, चंदन महांती, बालाजी सक्सेना व जाहिद कुरैशी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी