वेदांता कंपनी के सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज

वेदांता कंपनी के सुरक्षा गार्डों ने बड़माल थाना अंतर्गत बंजारी गांव निवासी बिहारी ओराम का न सिर्फ अगवा किया बल्कि उसे 20 दिनों तक बंधक बनाए रखा। इस दौरान उसकी बेरहमी से पिटाई भी की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 09:00 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 09:00 AM (IST)
वेदांता कंपनी के सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज
वेदांता कंपनी के सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज

संसू, झारसुगुड़ा : वेदांता कंपनी के सुरक्षा गार्डों ने बड़माल थाना अंतर्गत बंजारी गांव निवासी बिहारी ओराम का न सिर्फ अगवा किया, बल्कि उसे 20 दिनों तक बंधक बनाए रखा। इस दौरान उसकी बेरहमी से पिटाई भी की गई। इस दौरान बिहारी ओराम का पुत्र दिलीप ओराम कई बार अपने पिता की खोज-खबर लेने वेदांता कंपनी के सुरक्षा अधिकारियों के गया था। परंतु सुरक्षा अधिकारियों ने उसे कोई जानकारी नहीं दी। इसके बाद दिलीप ओराम ने सुरक्षा अधिकारियों को स्थानीय थाना में शिकायत किए जाने की बात कही तो 20 दिन के बाद उसके पिता को छोड़ा गया। घर पहुंचने पर बिहारी ओराम ने परिवार वालों को घटना की विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद बिहारी ओराम के पुत्र ने बड़माल थाना में इस मामले की शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, परंतु पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कर रही थी। इसके बाद बिहारी ओराम के परिजन एसपी से मिले और उनसे शिकायत की। एसपी के निर्देश पर बड़माल पुलिस ने इस घटना को लेकर मामला तो दर्ज कर लिया, परंतु बिहारी ओराम को अगवा कर बंधक बनाए रखने से संबंधित कोई धारा लगाने के बजाए भादवि कि धारा 294, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज किया। इसे लेकर आदिवासी समाज में रोष देखा जा रहा है। 25 अगस्त को ले गए थे घर से उठाकर : बिहारी के मुताबिक 25 अगस्त को वेदांता कंपनी के सुरक्षा गार्ड मुकेश, दिवाकर व पांडे उसके बंजारी स्थित घर आए और कहा कि सुरक्षा अधिकारी राजेश यादव ने उसे बुलाया है। इस दौरान उन्होंने बिहारी को जाति सूचक अपशब्द भी कहे। कई घंटों बाद भी बिहारी नहीं लौटा तो दिलीप अपने पिता की तलाश में वेदांता के सुरक्षा कर्मियों के कार्यालय पहुंचा। परंतु उसे कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद बिहारी के स्वजनों ने पुलिस के पास जाने की चेतावनी दी। तब जाकर बीस दिन बाद 14 सितंबर को सुरक्षा कर्मियों ने बिहारी ओराम को छोड़ा। एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ कर रहे हैं मामले की जांच : बिहारी ने घर आकर स्वजनों को बताया कि सुरक्षा अधिकारी राजेश यादव के कहने पर उसे वेदांता के सुरक्षाकर्मी घर से उठा कर ले गए थे। तीन सुरक्षाकर्मियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई भी की। साथ ही धमकी दी थी कि किसी से कुछ कहा तो जान से मार देंगे। इसके बाद बिहारी के पुत्र ने बड़माल थाने में मामला दर्ज कराया। एसपी ने घटना की जांच का दायित्व एसडीपीओ निर्मल महापात्र को सौंपा है।

chat bot
आपका साथी