अवैध खनन के खिलाफ महिलाएं गोलबंद

सदर थाने की गांधी चौक पुलिस चौकी अंतर्गत झारसुगुड़ा प्रखंड की लुईसिग पंचायत के चारभाटी गांव में वसुंधरा नदी घाट से अवैध रूप से बालू परिवहन करने के मामले ने उत्तेजनात्मक रूप अख्तियार कर लिया। रोज की तरह शुक्रवार को भी बालू परिवहन के लिए पहुंचे जेसीबी तथा ट्रक के सामने गांव की महिलाएं बैठ गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 09:21 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 09:21 PM (IST)
अवैध खनन के खिलाफ महिलाएं गोलबंद
अवैध खनन के खिलाफ महिलाएं गोलबंद

संसू, ब्रजराजनगर : सदर थाने की गांधी चौक पुलिस चौकी अंतर्गत झारसुगुड़ा प्रखंड की लुईसिग पंचायत के चारभाटी गांव में वसुंधरा नदी घाट से अवैध रूप से बालू परिवहन करने के मामले ने उत्तेजनात्मक रूप अख्तियार कर लिया। रोज की तरह शुक्रवार को भी बालू परिवहन के लिए पहुंचे जेसीबी तथा ट्रक के सामने गांव की महिलाएं बैठ गई। उन्होंने घाट से बालू परिवहन रोक दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव की महिलाओं ने पिछले महीने की 18 तारीख को इस बाबत झारसुगुड़ा तहसीलदार को लिखित रूप से सूचित किया था। बताया गया कि 21 अप्रैल 2016 को 12.57 एकड़ जमीन से 35 हजार घनमीटर बालू उठाने की अनुमति दी गई थी एवं राज्य सरकार की यह अनुमति 31 मार्च 2020 को समाप्त हो चुकी है। इसके उपरांत कोई नया टेंडर झारसुगुड़ा तहसील कार्यालय से नहीं होने के बावजूद अवैध रूप से बालू उठाने का सिलसिला जारी है। महिलाओं की शिकायत है कि प्रशासन द्वारा बालू माफियाओं के विरुद्ध अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि बालू माफिया पर कोई सरकारी नियम लागू नहीं होता। गैर कानूनी रूप से बालू परिवहन होने की शिकायत स्थानीय महिलाओं द्वारा इसी महीने की 24 तारीख को झारसुगुड़ा जिलाधीश से भी की थी। उन्होंने अगले दिन मामले की जांच का आश्वासन दिया था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसी स्थिति में शुक्रवार को महिलाएं बालू घाट पर पहुंच गई और प्रदर्शन करते हुए जेसीबी व ट्रक को रोक दिया। महिलाओं का कहना था कि बारबार शिकायत के बावजूद प्रशासन माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर रहा है। इनका मानना है कि इस तरह के अवैध बालू खनन से उन्हें गर्मियों में पेयजल की भारी किल्लत होने की संभावना है। इस बाबत तहसीलदार दिलीप प्रधान से पूछे जाने पर उन्होने बताया कि मशीन से बालू उठाने की मनाही है तथा इस मामले में जुर्माना भी किया गया है। उन्होंने कहा कि बार-बार अगर इस तरह की शिकायतें मिली तो इस घाट से बालू उठाना पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा । देर शाम को तहसीलदार दिलीप प्रधान तथा सदर थाना प्रभारी निरीक्षक नलिता मोदी ने घटनास्थल का दौरा किया एवं इसके बाद से आज शानिवार को बालू उठाने की प्रक्रिया पूरी तरह बंद रही।

chat bot
आपका साथी