ओडिशा ड्राइवर महासंघ के सम्मेलन में 10 सूत्री मांगों पर किया गया मंथन

बामड़ा बागपडा घाटी स्थित मार्केट यार्ड में ओडिशा ड्राइवर महासंघ का सम्मेलन संपन्न हुआ। संबलपुर झारसुगुड़ा और सुंदरगढ़ जिले के 300 से अधिक ड्राइवर सम्मेलन में शामिल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 08:00 AM (IST)
ओडिशा ड्राइवर महासंघ के सम्मेलन में 10 सूत्री मांगों पर किया गया मंथन
ओडिशा ड्राइवर महासंघ के सम्मेलन में 10 सूत्री मांगों पर किया गया मंथन

संसू, बामड़ा : बामड़ा बागपडा घाटी स्थित मार्केट यार्ड में ओडिशा ड्राइवर महासंघ का सम्मेलन संपन्न हुआ। संबलपुर, झारसुगुड़ा और सुंदरगढ़ जिले के 300 से अधिक ड्राइवर सम्मेलन में शामिल हुए। बामड़ा शाखा के अध्यक्ष परमल किसान की अध्यक्षता में आयोजित सांगठनिक बैठक में महासंघ के राज्य सचिव चैतन्य प्रधान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। बीजेडी नेता राजू शुक्ला विशेष अतिथि के तौर पर मंचासीन थे। बैठक में ड्राइवर समाज को जन आक्रोश से बचाने, स्वतंत्र कानून बनाने, प्रत्येक 100 किमी के अंतराल पर वाहनों की पार्कि ग की व्यवस्था के साथ-साथ ड्राइवर के आराम के लिए रेस्ट रूम और शौचालय की व्यवस्था करने, 55 वर्ष पूरे होने पर पेंशन की व्यवस्था, दुर्घटना में मृत होने वाले ड्राइवर को 20 लाख का बीमा भुगतान, विकलांग होने पर 10 लाख का बीमा भुगतान, 5 लाख चिकिस्तकीय बीमा का प्रावधान करने, ड्राइवर आवास योजना के तहत घर निर्माण के लिए 5 लाख देने, ड्राइवर के बच्चों की उच्च शिक्षा का बंदोबस्त करने, प्रशासन द्वारा ड्राइवरों को परेशान न करने समेत 10 सूत्री मांगों पर मंथन किया गया। साथ ही राज्य सरकार को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन में सुंदरगढ़ संघ के अध्यक्ष संतोष जुरा, झारसुगुड़ा संघ के सचिव महेंद्र घन, राउरकेला संघ के अध्यक्ष विष्णु चरण स्वाई, जमनकिरा अध्यक्ष प्रमोद महापात्र, कुचिंडा अध्यक्ष संजीव दास, बामड़ा संघ के कृष्ण बाघ, देवेन्द्र सेउल, मनोज बेहेरा, अमरेंद्र दीक्षित, संतोष पांडेय, बसंत मिज, संबलपुर अध्यक्ष रमाकांत सरवन समेत बड़गांव, मानेश्वर, धनकौड़ा, बालीसंकरा के अध्यक्षों ने अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर बामड़ा के वरिष्ठ ड्राइवर टिकेश्वर गरडिया और मंगलू हरिजन को सम्मानित किया गया। संघ के सभी 30 जिला के सभी प्रखंडों में शाखा है। संघ में वर्तमान में 2 लाख ड्राइवर पंजीकृत हैं।

chat bot
आपका साथी