बामड़ा ड्राइवर महासंघ की सजगता से बरामद की गई चोरी की बोलेरो

बामड़ा ड्राइवर महासंघ के चौकस ड्राइवरों ने बड़माल थाना क्षेत्र के बेहेरापाली गांव से शनिवार की रात चोरी हुई बोलेरो वाहन को रविवार की दोपहर गरपोष रेल फाटक के समीप से बरामद किया। इस दौरान ड्राइवर को भी पकड़ा गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:00 AM (IST)
बामड़ा ड्राइवर महासंघ की सजगता से बरामद की गई चोरी की बोलेरो
बामड़ा ड्राइवर महासंघ की सजगता से बरामद की गई चोरी की बोलेरो

संसू, बामड़ा : बामड़ा ड्राइवर महासंघ के चौकस ड्राइवरों ने बड़माल थाना क्षेत्र के बेहेरापाली गांव से शनिवार की रात चोरी हुई बोलेरो वाहन को रविवार की दोपहर गरपोष रेल फाटक के समीप से बरामद किया। इस दौरान ड्राइवर को भी पकड़ा गया। फिर बोलेरो व आरोपित को गरपोष पुलिस चौकी के हवाले कर दिया गया। चोरी हुई बोलेरो वाहन बेहेरामाल लेक्चरर कालोनी में रहने वाले रति रंजन सामल का है। उन्होंने एसएमसी प्लांट को बोलेरो वाहन भाड़े पर दे रखा था। बोलेरो वाहन को छेंडीपाड़ा का बलराम बेहेरा नामक ड्राइवर चलाता था। शनिवार को ड्राइवर गोपाल ने बेहेरापाली स्थित अपने घर के सामने बोलेरो वाहन को खड़ा किया था। रविवार की सुबह देखा कि वाहन अपने स्थान पर नहीं था। वाहन चोरी होने की जानकारी मिलने पर गोपाल ने वाहन मालिक रति रंजन को सूचना दी थी। रति रंजन ने तत्काल बड़माल थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने झारसुगुड़ा से बाहर जाने वाले सभी टोलगेट को खंगाला। इसके बाद कोलाबिरा, बागड़ेही होकर जाने की आशंका कर सभी पुलिस स्टेशन को अलर्ट कर दिया गया। बामड़ा ड्राइवर संघ को वाट्सएप ग्रुप पर बोलेरो चोरी होने की सूचना मिलने पर चौकस होकर गाड़ी की टोह लेने में जुट गए थे।रविवार दोपहर 2 बजे ड्रायवर गोपाल रोहीदास ने चोरी हुए बोलेरो को गरपोष रेल फाटक के निकट खड़े देख कर गाड़ी चालक धरुआदिहि थाना तलसरा गांव के भास्कर माझी को काबू में करने के बाद संघ के सदस्यों को सूचना दी थी।बामड़ा संघ के बसंत मिज,लबनिधर राणा,कुशल बाघ,अमरेंद्र दिखित,चितामणि कालो और अन्य मौके पर पहुंच गरपोष पुलिस चौकी इंचार्ज देबराज साहू को सूचना दिया था।।पुलिस घटनास्थल से बोलेरो को जप्त कर गाड़ी चालक को हिरासत में लेकर थाने लायी थी ओर बड़माल पुलिस को सूचना देने पर बडमाल पुलिस देर शाम गरपोष पहुंच बोलेरो और गाड़ी चालक को झारसुगुड़ा ले गयी थी।

chat bot
आपका साथी