बेलपहाड़ के दृष्टिहीन कृष्णचंद्र को मिला पक्का आवास

बेलपहाड़ नगरपालिका के वार्ड संख्या 6 के निवासी तथा दृष्टिहीन कृष्णचंद्र पांडे की खुशी का ठिकाना नही रहा जब मंगलवार को उसे नवनिर्मित पक्के घर की चाबियां सौंपी गई। उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के कारण यह पक्का घर मिलना संभव हो पाया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 09:30 AM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 09:30 AM (IST)
बेलपहाड़ के दृष्टिहीन कृष्णचंद्र को मिला पक्का आवास
बेलपहाड़ के दृष्टिहीन कृष्णचंद्र को मिला पक्का आवास

संसू, ब्रजराजनगर : बेलपहाड़ नगरपालिका के वार्ड संख्या 6 के निवासी तथा दृष्टिहीन कृष्णचंद्र पांडे की खुशी का ठिकाना नही रहा जब मंगलवार को उसे नवनिर्मित पक्के घर की चाबियां सौंपी गई। उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के कारण यह पक्का घर मिलना संभव हो पाया है। बेलपहाड़ नगरपालिका के कार्यनिर्वाही अधिकारी लोकनाथ तिवारी द्वारा उन्हें यह पक्का घर प्रदान किया गया। इस अवसर पर पालिका के सत्यनारायण गुरु, नीलू हंस, पूर्व पार्षद रंजीता विस्वाल, समाजसेवी जेनामणि सेठ इत्यादि ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। हालांकि दृष्टिहीन कृष्णचंद्र इस अवसर पर की गई घर की साज सज्जा देखने मे असमर्थ था लेकिन माहौल को देखकर वह इसको अनुभव कर पा रहा था। इस खुशी से उसकी आंखें भर आई। उसने कहा कि मेरी जिदगी का बहुत बड़ा सपना साकार हो गया। महासिघ में शिव मंदिर निर्माण की हुई भूमि पूजा : लखनपुर ब्लॉक के पलसदा पंचायत के महासिघ गांव में बुधवार को शिव मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजा की गई। इस अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि का दायित्व बीजद के जिला महासचिव बिश्वनाथ नायक ने निभाया। बतौर सम्मानित अतिथि युवा बीजद के लखनपुर ब्लॉक अध्यक्ष नरेश खमारी, शिव कर्ता, चैतन्य बारिक, रामकुमार गोंड, बंशी साहू इत्यादि ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। गांव के सुभाष साहू तथा विश्वनाथ नायक ने पूजा पाठ के उपरांत भूमि खनन कर मंदिर के निर्माण का शिलान्यास किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। झारसुगुड़ा रेलवे यार्ड पर थर्ड लाइन का एनआइ वर्क आज से : झारसुगड़ा रेलवे पैसेंजर यार्ड पर नव निर्मित तीसरी रेल लाइन (थर्ड लाइन) निर्माण को लेकर नन-इंटरलॉकिग का कार्य गुरुवार दो दिसंबर से पांच दिसंबर तक होगा। इंटरलॉकिग के दौरान सिग्नल वर्क एवं प्वाइंट सेट करने से लेकर रेलवे लाइन पर अन्य कार्य किए जाएंगे। इसके लिए रेलवे प्रशासन ने जहां कुछ ट्रेनों को रद्द की है तो वहीं कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया है। ट्रेनों के रद्द व शॉर्ट टर्मिनेट होने के कारण राउरकेला एवं झारसुगुड़ा के हजारों रेल यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। दो से पांच दिसंबर तक रद होने वाली ट्रेनें : राउरकेला-जगदलपुर-राउरकेला इंटरसिटी, राउरकेला-पूरी-राउरकेला पैसेंजर ट्रेन, राउरकेला-झारसुगड़ा-राउरकेला स्पेशल पैसेंजर। शॉर्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें : 18175 / 18176 हटिया-झारसुगड़ा पैसेंजर ट्रेन दो से पांच दिसंबर तक हटिया से राउरकेला के बीच परिचालन होगी। राउरकेला से झारसुगड़ा के बीच इस ट्रेन का परिचालन बंद रहेगी।

chat bot
आपका साथी