भाजपा के शिविर में 40 यूनिट रक्त संग्रहित

लखनपुर ब्लॉक के बंधबहाल में मंगलवार को भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वजीत षडंगी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन कल्याण मंडप में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 07:00 AM (IST)
भाजपा के शिविर में 40 यूनिट रक्त संग्रहित
भाजपा के शिविर में 40 यूनिट रक्त संग्रहित

संसू, ब्रजराजनगर : लखनपुर ब्लॉक के बंधबहाल में मंगलवार को भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वजीत षडंगी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन कल्याण मंडप में किया गया। मुख्य अथिति का दायित्व निभाते हुए बरगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेश पुजारी ने इसका उद्घाटन किया। बतौर अतिथि दल के प्रदेश सचिव टंकधर त्रिपाठी, तथा जिला अध्यक्ष मंगल साहू ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम का समापन पूर्व विधायक राधारानी पंडा ने किया। इस अवसर पर सांसद पुजारी ने कहा कि इस महामारी के दौरान रक्त की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए आयोजित शिविर में रक्तदान करने वालो को उत्साहित किया एवम उन्हें प्रमाणपत्र भी प्रदान किया। शिविर में कुल 40 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में दल के मंडल अध्यक्ष हेमंत पटेल, जिला परिषद सदस्य सामल नायक, जिला सचिव पुरुषोत्तम थिरानी, सांसद प्रतिनिधि रघुनंदन पंडा, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद सेनापति, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष महेश्वर नायक, नीलाम्बर डनसेना, बिश्वजीत महन्ती, मोहन बाग, फूलसिग माझी, अमरेंद्र राय, सुब्रत महन्त, धनेस्वर बिस्वाल, दीपक महन्त, श्रवण सिंह, किरण सेनापति तथा आकुल स्वाई इत्यादि ने आवश्यक सहयोग प्रदान किया।

एइटा जीवन के शिविर में 51 यूनिट रक्त संग्रह

संसू, झारसुगुड़ा : एइटा जीवन भी कि ओर से स्थानीय बिग बाजार परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें 51 लोगों ने स्वेच्छा से रक्त दान किया। एइटा जीवन भी की मानसी पंड़ा, रेणु तिवारी के प्रत्यक्ष तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर के बारे मानसी पंडा ने बताया कि कोरोना महामारी के समय सभी लोग परेशान है। ऐसे समय में प्रसुति महिला व किडनी रोग से पीड़ित तथा सामान्य रोगियों को रक्त के लिए यहां वहां भटकना पड़ता है। वर्तमान में जिला रक्त भंडार में भी रक्त का अभाव रहता है। जिसे देखते हमने व अन्य कई संगठनों की ओर से रक्त दान शिविर आयोजन करने का निर्णय लिया गया था। इसी क्रम में हम सभी अलग-अलग समय पर शिविर कर आयोजन कर रहे है। ताकी जिले में रक्त की कमी ना हो। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष तापस राय चौधरी, समाज सेवी व सौ से अधिक बार रक्त कर चुके रमेश गांधी, बालगोविद मिश्रा, प्रशांत नंद, अशोक गांधी, सुब्रत त्रिपाठी, राजेश पाढ़ी, लवली सिंह व आशीष अवस्थी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी