भाजपा जिला युवा मोर्चा ने किया एसपी कार्यालय का घेराव

राज्य के बहुचर्चित ममिता मेहर हत्याकांड को लेकर भाजपा जिला युवा मोर्चा व जिला भाजपा की ओर से बुधवार की सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक जिला एसपी कार्यालय का घेराव किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक के कार्यालय का घेराव करने के दौरान राज्य भाजयुमो के उपाध्यक्ष विश्वजीत सारंगी जिला अध्यक्ष महेश्वर नायक राज्य भाजपा सचिव टंकधर त्रिपाठी जिला भाजपा अध्यक्ष मंगल साहू उपस्थित थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 08:00 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 08:00 AM (IST)
भाजपा जिला युवा मोर्चा ने किया एसपी कार्यालय का घेराव
भाजपा जिला युवा मोर्चा ने किया एसपी कार्यालय का घेराव

संसू, झारसुगुड़ा : राज्य के बहुचर्चित ममिता मेहर हत्याकांड को लेकर भाजपा जिला युवा मोर्चा व जिला भाजपा की ओर से बुधवार की सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक जिला एसपी कार्यालय का घेराव किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक के कार्यालय का घेराव करने के दौरान राज्य भाजयुमो के उपाध्यक्ष विश्वजीत सारंगी, जिला अध्यक्ष महेश्वर नायक, राज्य भाजपा सचिव टंकधर त्रिपाठी, जिला भाजपा अध्यक्ष मंगल साहू उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित भाजपा नेताओं ने कहा कि कालाहांडी जिला की शिक्षिका ममिता मेहर हत्याकांड की सटीक जांच नहीं की जा रही है। इस हत्याकांड में दोषी गोविन्द साहु व उनके घनिष्ठ सहयोगी राज्य के गृह मंत्री दिव्य शंकर मिश्रा को प्रशासन बचा रहा है। भाजपा की ओर से घेराव व विरोध-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान भाजयुमो व भाजपा नेताओं ने कहा कि राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। आए दिन महिलाओं के साथ अत्याचार, बलात्कार व प्रताड़ना घटना घटित हो रही है। अधिकांश मामलों में राज्य के मंत्री व उच्च पदाधिकारियों की संलिप्तता पाई गई है। इसलिए राज्य पुलिस शासक दल के दबाव में सही तरीके से जांच नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच सीबीआइ से कराई जाए। साथ ही राज्य के गृह मंत्री दिव्य शंकर मिश्रा को तत्काल बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाए। घेराव व विरोध-प्रदर्शन के बाद भाजयुमो व भाजपा के पदाधिकारियों ने एसपी विकास चंद्र दास को मांग पत्र भी सौंपा। मौके पर विमलेन्दु बोल, रीना पटेल, संजय सिग, बलविद्र सिग, निलांबर दंडसेना, खुर्शीद आलम खान, तपनकांत जेना, रघुराम पाल, रियाल हक, मंजीत सिग, वसीम अहमद, इकबाल सिग छाबड़ा, फिरोज अली, सोनू अली, अमजद खान व बुधराम तांती समेत भाजयुमो व भाजपा के सभी मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। भाजपा ने किया गरपोष पंचायत का घेराव : योग्य हिताधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल करने, जंगल जमीन पट्टा प्रदान करने, भूमिहीनों को 4 डिसमिल जमीन मुहैय्या कराने, बिजली शुल्क घटाने और अन्य मांगों को लेकर कुचीन्डा विधानसभा खेत्र के भाजपा नेता पूर्व बिधायक राज्य जनरल सेक्रेटरी राबिनारायन नायक की अगवाई में बामड़ा प्रखंड गरपोष पंचायत कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया गया।ओडिशा के राज्यपाल के नाम एक 9 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन पंचायत इओ के मार्फत प्रदान किया गया।घेराव में केसाइबहाल मंडल अध्यख्य सुनील दास, महेश राय,जिला सचिव बिभूति कल्याण पटेल, महेश राय, वीरू सिंह, चिन्मय पटेल, कुसलेस्वर प्रधान, हेमंत नायक, बसंत सिंह बेरिहा, संजय बेरिहा, गंदे माझी, दाशरथि धुरूआ, बसीर हेम्ब्रम समेत बड़ी संख्या में भाजपाई और ग्रामीण शामिल हुए थे।

chat bot
आपका साथी