ट्रक से टकराकर बाइक चालक वन कर्मचारी गंभीर

सदर थाने की गांधी चौक पुलिस चौकी अंतर्गत गांधी चौक से राजपुर जाने वाली सड़क पर रानिबन्ध चोक पर एक ट्रक से टकराकर मंगलवार शाम को एक बाइक चालक वन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 08:00 AM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 08:00 AM (IST)
ट्रक से टकराकर बाइक चालक वन कर्मचारी गंभीर
ट्रक से टकराकर बाइक चालक वन कर्मचारी गंभीर

संसू, ब्रजराजनगर : सदर थाने की गांधी चौक पुलिस चौकी अंतर्गत गांधी चौक से राजपुर जाने वाली सड़क पर रानिबन्ध चोक पर एक ट्रक से टकराकर मंगलवार शाम को एक बाइक चालक वन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुर का फारेस्ट गार्ड 25 वर्षीय शिव शंकर मुंडा अपनी मोटरसाइकिल से वन कार्यालय की और जा रहा था कि रानिबन्ध चोक में उसकी टक्कर सामने से आ रहे ट्रक से हो गई। वह छिटक कर दूर जा गिरा जबकि उसकी बाइक ट्रक के पहिये के नीचे आ गई। शिव के सिर में गंभीर चोट आई तथा सिर से काफी रक्तस्त्राव भी हुआ। इलाके के पराधीन तांती तथा हेमिन देव इत्यादि ने शिव को अविलंब मंडलिया के केंद्रीय अस्पताल भिजवाया। दुर्घटना के बाद वातावरण में काफी उत्तेजना व्याप्त हो गई तथा बाद में स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामला शांत किया। वाहन की टक्कर से मछुआरे की मौत, साथी गंभीर : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 49 पर लखनपुर थाना अंतर्गत भँवरखोल पत्रापाली के नजदीक मंगलवार को सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की जहाँ मौत हो गई वही उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार कदमडीही पंचायत के पर्सिया गांव निवासी मछुआरा 19 वर्षीय चूड़ामणि रोहिदास अपने साथी 19 वर्षीय सत्यवान महानंद के साथ रोज की तरह हीराकुद बांध के रम्पालूगा घाट जा रहे थे मछली मारने के लिए। सुबह सुबह पत्रापाली के पास में पीछे से किसी भारी वाहन ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी एवं फरार हो गया। दोनो सड़क पर लहूलुहान होकर तड़प रहे थे तब स्थानीय लोगो ने उन्हें लखनपुर स्वास्थ्य केंद्र भिजवाने की व्यवस्था की। वहाँ पर डॉक्टरों ने चूड़ामणि को मृत घोषित कर दिया जबकि उसके साथी सत्यवान की प्राथमिक चिकित्सा करने के उपरांत बेहतर इलाज के लिए उसका स्थानान्तरण झारसुगुड़ा के सदर अस्पताल कर दिया। इस राजमार्ग पर बार बार हो रही इन दुर्घटनाओं को लेकर इलाकेवासियो में काफी रोष देखा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी