पूर्णाहुति के साथ ब्राह्मण समाज का भागवत सप्ताह संपन्न

झारसुगुड़ा जिला के ब्राह्मण समाज के जोन-6 अंतर्गत ब्रजराजनगर ब्राह्मण समाज की ओर से इस वर्ष भी सप्ताहव्यापी भागवत पाठ का आयोजन किया गया। 12 सितंबर से ही जगन्नाथ मंदिर परिसर सप्ताहव्यापी भागवत पाठ का आयोजन चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 08:00 AM (IST)
पूर्णाहुति के साथ ब्राह्मण समाज का भागवत सप्ताह संपन्न
पूर्णाहुति के साथ ब्राह्मण समाज का भागवत सप्ताह संपन्न

संसू, ब्रजराजनगर : झारसुगुड़ा जिला के ब्राह्मण समाज के जोन-6 अंतर्गत ब्रजराजनगर ब्राह्मण समाज की ओर से इस वर्ष भी सप्ताहव्यापी भागवत पाठ का आयोजन किया गया। 12 सितंबर से ही जगन्नाथ मंदिर परिसर सप्ताहव्यापी भागवत पाठ का आयोजन चल रहा है। सोमवार को पूर्णाहुति यज्ञ के साथ भागवत पाठ का समापन हुआ। इसमें करता का दायित्व लिगराज मिश्र व श्रद्धांजलि मिश्र ने निभाया। पंडित हेमराज पाणिग्रही व पंडित व्यास देव पंडा ने सात दिन भागवत पाठ किया। सोमवार को अंतिम दिन हवन की पूर्णाहुति के बाद सभी के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई। अंतिम दिन कांग्रेस के प्रदेश कोषाध्यक्ष व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष किशोर चंद्र पटेल भी शामिल हुए। कार्यक्रम के आयोजन में समाज के अध्यक्ष व्यास देव पंडा, महासचिव प्रफुल्ल पंडा के अलावा भक्त त्रिपाठी, रामदास पंडा, प्रमोद पंडा, जगदीश पुरोहित, देवेश पंडा, मानस पंडा, बिरजा मिश्र, समीर पंडा समेत समाज के अन्य सदस्यों ने आवश्यक सहयोग प्रदान किया। पिथिडा में भागवत पूजन का वार्षिकोत्सव संपन्न : लखनपुर ब्लॉक के पिथिडा गांव की भागवत टुंगी में भागवत पूजन का वार्षिकोत्सव श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में रविवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर भागवत के 11वें स्कंद पाठ का आयोजन किया गया। पंडित जयराम दास समेत लक्ष्मण देहुरी, हरिहर देहरी, मुनकु देहरी, गिरधर देहरी, नेपाल देहरी, पांडव देहरी, गुलावती देहरी, नलिता देहरी, शशि सा तथा जानकी दास आदि शामिल हुए। इलाके के दो दलों ने शाम को कृष्णगुरु भजन प्रस्तुत किए। भजन गायक बेनुधर बीसी तथा गायक स्वप्न देहुरी ने अपने अपने साथियों के साथ भजन प्रस्तुत किए। पिथिडा में भागवत टुंगी परंपरा काफी पुरानी है तथा यहा रोज शाम को भागवत पाठ किया जाता है। भागवत पाठ में महिलाएं भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती हैं। गांव के सरपंच लक्ष्मण देहुरी का कहना है कि काफी पुरातन काल से इस गांव में भागवत टुंगी होने तथा प्रतिदिन शाम को भागवत पाठ होने तथा महिलाओं के शामिल होने से पूरे गांव का वातावरण आध्यात्मिकता से परिपूर्ण रहता है। तेलनपाली के साहुपाड़ा में अनंत नारायण पूजा शुरू: पिछले 33 वर्षो से जारी तथा तेलनपाली के साहूपाड़ा में होने वाली इलाके की एकमात्र अनंत नारायण पूजा कोविड पाबंदियों के चलते अत्यंत ही औपचारिक रूप से रविवार को हुई। प्रतिमाओं की बजाय इस वर्ष ़तस्वीरों से ही काम चलाया गया। विधि विधान से कलश स्थापना की गई तथा पूजा विधि विधान से हुई। हिमांशु माझी तथा शांतिलता माझी ने दायित्व निभाया। पूजा का कार्य पंडित प्रफुल्ल दास ने किया। तीन दिनों तक चलने वाली इस पूजा का संयोजन अनंत पूजा कमेटी तथा ग्रामवासियों द्वारा पिछले वर्षो की तरह इस वर्ष भी किया गया है।

chat bot
आपका साथी