बजरंगियों ने ममता सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

बजरंग दल की झारसुगुडा जिला शाखा की ओर से मंगलवार को जिलाधीश कार्यालय के समक्ष प्रदशर्न किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 10:03 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:21 AM (IST)
बजरंगियों ने ममता सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
बजरंगियों ने ममता सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

संवाद सूत्र, झारसुगुड़ा : पश्चिम बंगाल में रहने वाले हिदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर बजरंग दल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसके तहत बजरंग दल, झारसुगुड़ा इकाई द्वारा मंगलवार को जिलाधीश कार्यालय के समक्ष विरोध-प्रदर्शन किया। साथ ही जिलाधीश के मार्फत राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान बजरंगियों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति उनकी तुष्टीकरण नीति व बहुसंख्यक हिदुओं के हितों की रक्षा करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। राष्ट्रपति के नाम सौंपे गए ज्ञापन में पश्चिम बंगाल में रहने वाले ंिहदुओं के साथ ज्यादती रोकने, मुर्शीदाबाद में बंधु प्रकाश पाल, गर्भवती पत्नी व आठ साल के बच्चे की जघन्य हत्याकांड के दोषियों को गिरफ्तार करने, बंगाल में भी एनआरसी लागू करने, घुसपैठ पर रोक लगाने समेत अन्य मांगों को पूरा करने का आग्रह बजरंग दल की ओर से किया गया है। बजरंग दल के जिला अध्यक्ष अरविन्द पाठक के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में अनिल सांतुका, संजीव झा, मुन्ना सिंह, धनजय सिंह, हरिशंकर झा सहित ब्रजराजनगर इकाई के अध्यक्ष अक्षय कुमार व भाजपा के नरेश नायक,भाजयुमो के पुरुषोतम थिरानी प्रमुख शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी