ओडिशा में स्थापित हो सिधी अकादमी

संसू झारसुगुड़ा ओडिशा में सिधी अकादमी की स्थापना के बाद ही सिधी भाषा साहित्य व संस्कृति

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 07:19 PM (IST) Updated:Fri, 02 Oct 2020 05:08 AM (IST)
ओडिशा में स्थापित हो सिधी अकादमी
ओडिशा में स्थापित हो सिधी अकादमी

संसू, झारसुगुड़ा : ओडिशा में सिधी अकादमी की स्थापना के बाद ही सिधी भाषा, साहित्य व संस्कृति राज्य में बच पाएगी। साथ ही सिधी समाज के प्रभू झूलेलाल, अमर शहीद संत कंवर राम, सिधुपति महाराज दाहर सेन, वीर हेमू कालानो की जीवनी को सरकारी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए ताकि युवा समाज को इन महापुरुषों की जानकारी मिल सके। सिधी युवा समाज द्वारा आयोजित एक वेबिनार के दौरान यह बातें उत्तर प्रदेश के अयोध्या से सिधी युवा समाज के यूपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश ओमी ने कही।

सिधीयत बचाओ को लेकर वे ऑन लाइन जागरूकता अभियान चला रहे है। झारसुगुड़ा के सिधी परिवारों से ऑनलाइन बातचीत करते हुए सिधीयत को बचाने के लिए किस प्रकार जागरूकता लाया जा सके इस पर विचार-विमर्श किया गया। आगामी दिनों में सिधी समाज का गठन राष्ट्रीय स्तर पर करने के प्रस्ताव पर भी सहमति बनाई गई। सिंधी समाज के प्रचार प्रसार व सिंधी समाज के महापुरुषों की जानकारी को लेकर ओडिशा सिधी समाज का एक प्रतिनिधिमंडल बहुत जल्द राज्य के मुख्यमंत्री व राज्यपाल से मिलकर एक स्मारक पत्र प्रदान करेगा। आयोजित ऑन लाइन परिचर्चा में अखिल भारतीय सिधी समाज ओडिशा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष चुन्नी लाल काकानी, झारसुगुड़ा जिला सिधी समाज के उपाध्यक्ष शैलेश गिडवानी, हीरालाल लोकचंदानी, नंदलाल रावलानी, इंदरजीत नानकानी व अन्य लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी