दिव्यांग आयुष ने किया क्षेत्र को गौरवान्वित

बंधबहाल उच्च विद्यालय में सातवीं कक्षा के छात्र आयुष प्रधान ने राज्यस्तरीय सुरभि कार्यक्रम में संगीत प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल कर अंचल का गौरव बढ़ाया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 09:28 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 09:28 PM (IST)
दिव्यांग आयुष ने किया क्षेत्र को गौरवान्वित
दिव्यांग आयुष ने किया क्षेत्र को गौरवान्वित

संसू, ब्रजराजनगर : बंधबहाल उच्च विद्यालय में सातवीं कक्षा के छात्र आयुष प्रधान ने राज्यस्तरीय सुरभि कार्यक्रम में संगीत प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल कर स्कूल सहित अंचल का गौरव बढ़ाया है। मूलरूप से संबलुपर जिला के जमनकिरा निवासी वर्तमान बंधबहाल में रह रहे पेशे से ट्यूटर अशोक प्रधान एवं मुक्ता प्रधान के दिव्यांग (आंखों से देखने में कमजोर) पुत्र आयुष को बचपन से ही भजन गाने की रुचि थी। उसने अपनी पहली भजन बंधबहाल के साईं मंदिर में गाकर लोगों की प्रशंसा पायी थी। आयुष ने बगैर किसी संगीत प्रशिक्षण के ही टीवी एंव मोबाइल में गीत सुनकर गाना गाना सीखा है। आयुष इससे पहले भी सुरभि कार्यक्रम में ब्लॉक तथा जिलास्तर पर कई बार पुरस्कृत हो चुका है। इस साल राज्यस्तरीय सुरभि कार्यक्रम में पुरस्कृत होने पर आयुष के माता-पिता, स्कूल परिवार में हर्ष का माहौल है। प्रधान अध्यापक मंजरी बागे ने बताया कि शांत स्वभाव का आयुष पढ़ने में भी काफी होशियार है। वहीं अयुष भविष्य में गायक बनकर माता-पिता, शिक्षकों एवं सहपाठियों का नाम रोशन करना चाहता है। शनिवार को स्कूल में सीआरसीसी ईश्वर प्रधान, शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा विद्यार्थियों द्वारा आयुष को सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी